- विज्ञापन -
Home Latest News बुलंदशहर SSP की बड़ी कार्रवाई, 23 अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट

बुलंदशहर SSP की बड़ी कार्रवाई, 23 अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट

Bulandshahr News
Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देश पर 23 कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है। इन 23 अपराधियों में लूट, डकैती, चोरी, धोखाधड़ी, जुआ, नकबजनी, गौकशी और तस्करी जैसे गंभीर अपराधों के आरोपी शामिल हैं। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि इन अपराधियों पर निगरानी रखी जाएगी और उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

चंद्रप्रताप पर लड़की की तस्करी के चार मामले

- विज्ञापन -

इस सूची में इकबाल पुत्र फारूख शामिल हैं, जिन पर धोखाधड़ी के आठ अभियोग हैं वहीं, सुन्नत उर्फ अनीस, अलीमुददीन उर्फ भुल्लन, तौसीन उर्फ तौसीफ, शहजाद, अनीस उर्फ कालिया, और शाहरूख उर्फ टूटू सभी गौकशी के मामलों में लिप्त हैं, जिन पर क्रमशः चार से दस अभियोग दर्ज हैं। चंद्रप्रताप उर्फ बब्बू पर लड़की की तस्करी के चार मामले हैं, जबकि योगेश सिंह पर चोरी और लूट के कुल ग्यारह अभियोग हैं।

केरल के राज्यपाल का बुलंदशहर दौरा, बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर कही ये बड़ी बात…

इन लोगों पर जुए के मामले दर्ज

इसके साथ ही नसीर, राशिद, और अरमान भी गौकशी और चोरी के मामलों में शामिल हैं। फैजान और इश्तकार उर्फ इख्तयार पर चोरी, नकबजनी, और पशु क्रूरता के कई अभियोग हैं। दानिश, बब्लू उर्फ बल्लू, और कामरान पर चोरी, लूट, और जुए के मामले दर्ज हैं। अंत में, विशाल, मोबिन अली, आसिफ उर्फ चीनी, और फरमान पर भी चोरी और नकबजनी के आरोप हैं।

कानपुर में मूक बधिर बच्ची के साथ रेप, मामला जान कांप जाएगी रूह

- विज्ञापन -
Exit mobile version