- विज्ञापन -
Home Latest News बिजनौर रेल के पटरी पर रखा मिला पत्थर, पीसती हुई ट्रेन हो...

बिजनौर रेल के पटरी पर रखा मिला पत्थर, पीसती हुई ट्रेन हो गई पार, मामले की जांच जारी

Train Crosses Safely
Train Crosses Safely

Train Crosses Safely: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान करने वाला ममला सामने आया है जहां आज गुरुवार को सुबह अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक पर छोटे-छोटे पत्थर रख दिए, हालांकि ट्रेन सही सलामत निकल गई। मामला सामने आने के बाद रेलवे पुलिस इसकी जांच जुट गई है। राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सहारनपुर से मुरादाबाद जा रही मेमू ट्रेन जब गढ़मलपुर क्रॉसिंग पर पहुंची तो ट्रैक पर पत्थर टूटने की आवाज आई। हालांकि ट्रेन सुरक्षित निकल गई। बाद में चालक ने मुर्शिदाबाद स्टेशन पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

क्या ये किसी की साजिश?

- विज्ञापन -

मामले को लेकर उन्होंने बताया कि मौके पर की गई जांच में पता चला है कि किसी ने ट्रैक पर छोटे-छोटे पत्थर रख दिए थे, जिन्हें ट्रेन कुचलते हुए आगे निकल गई। कुमार ने बताया कि रेलवे पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह बच्चों की शरारत है या साजिश के तहत ट्रैक पर पत्थर रखे गए। उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में कानपुर, जौनपुर और बागपत समेत कई जगहों पर ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर, खंभे और लकड़ियां आदि रखने की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें से कुछ मामलों में ट्रेन पलटने की साजिश की भी आशंका जताई गई है।

Kanpur:एक ही परिवार के लोग निभाते हैं रामलीला के सारे किरदार, 148 साल से लगातार कर रहे मंचन, जानें इनकी अनोखी कहानी

पहले भी सामने आ चुके ऐसे मामले 

बता दें कि पिछले सप्ताह यूपी के ललितपुर जिले में ट्रेन पलटाने की साजिश रचने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी ने रेलवे ट्रैक पर लोहे की छड़ें रखी थीं, जो ट्रेन के पहियों में उलझ गईं। हालांकि, लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। यह घटना 3 अक्टूबर की बताई जा रही है। वहीं, रेलवे ट्रैक पर लोहे की छड़ें रखने वाले आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोहे की छड़ें चोरी करके ले जा रहा था, तभी ट्रेन आ गई। जल्दबाजी में वह लोहे की छड़ें ट्रैक पर छोड़कर भाग गया।

Oppo Reno 12 Pro मनीष मल्होत्रा ​​​​ Edition प्रीमियम एहसास डिजाइन और स्टाइल के साथ देखें

- विज्ञापन -
Exit mobile version