- विज्ञापन -
Home Latest News शादी कर लौट रहे परिवार के साथ भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत...

शादी कर लौट रहे परिवार के साथ भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

शादी कर लौट रहे परिवार के साथ भीषण सड़क हादसा
Bijnor Accident: यूपी के बिजनौर में एक बेकाबू कार चालक ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई। 2 गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में छह एक ही परिवार के थे। दूल्हा-दुल्हन और उनका परिवार झारखंड में शादी कर घर लौट रहा था। हादसा शनिवार रात दो बजे थाना धामपुर के नेशनल हाईवे-74 पर फायर स्टेशन के पास हुआ। झारखंड से आए परिवार के सभी लोग रात डेढ़ बजे मुरादाबाद स्टेशन से उतरे और टेंपो में सवार होकर धामपुर के लिए निकले। हादसे में दूल्हा-दुल्हन, दूल्हे की चाची-चाचा और चचेरी बहन की मौत हो गई, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

मुरादाबाद से घर लौट रहे परिवार के साथ हादसा

बता दें कि, बिजनौर जिले के टिबड़ी गांव निवासी खुर्शीद के बेटे विशाल की शादी थी। वह झारखंड में शादी कर परिवार के साथ गांव लौट रहा था। इस दौरान विशाल, खुशी (पत्नी), रूबी (चाची), मुमताज (चाचा), बुशरा (चचेरी बहन) साथ थे। इन सबके अलावा टेंपो में परिवार के दो और सदस्य मौजूद थे। बीते रविवार को मुरादाबाद से घर लौट रहे एक परिवार के साथ दुखद हादसा हो गया। मुरादाबाद स्टेशन से ऑटो बुक करके धामपुर के नगीना रोड स्थित फायर स्टेशन जाते समय तेज रफ्तार क्रेटा कार ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी।

- विज्ञापन -

Vivo X200 और X200 Pro का Global Launch की तारिक हुई जारी!

इस हादसे में ऑटो चालक समेत सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में खुर्शीद (65), विशाल (25), खुशी (22), मुमताज (45), रूबी (42), बुशरा (10) और ऑटो चालक अजब शामिल हैं। दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

CM योगी ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में हुए सड़क हादसे को लेकर अधिकारियों से बात की। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को जल्द से जल्द उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और मौके पर पहुंचने के आदेश दिए गए हैं।

कोहरे ने रोकी तेजस समेत कई ट्रेनों की रफ्तार, कई एक्सप्रेस ट्रेन 13 घंटे से अधिक लेट

- विज्ञापन -
Exit mobile version