Bhupendra Chaudhary: मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर प्रचार प्रसार तेज हो गया है। उपचुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मीरापुर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और बड़ी बारीकी से कार्यकर्ताओं और सभी बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष/ प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक व प्रभारी के साथ बातचीत की और जीत का मंत्र दिया। साथ ही लापरवाही मिलने पर कार्यकर्ताओं के पेंच भी कसे। उसके बाद मीरापुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी और रालोद की संयुक्त प्रत्याशी मिथलेश पाल को भारी मतों से जिताने की अपील की गई, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने क्या कहा?
बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित संगठन है, यहां कार्यकर्ताओं को वरीयता दी जाती है, मुझे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी ने फोन कर कहा कि मीरापुर विधानसभा सीट जीतनी है, मैंने क्षेत्रीय मंत्री सत्येंद्र सिसोदिया को फोन कर कहा कि सीट जीतनी है। उन्होंने जिलाध्यक्ष को फोन कर कहा कि सीट जीतनी है, जिलाध्यक्ष ने पांचो मंडल अध्यक्षों को कहा सीट जीतनी है और सभी मंडल अध्यक्षों ने अपने बूथ अध्यक्ष, सैक्टर, शक्ति केंद्र प्रभारी सभी को सचेत कर दिया। इस तरह राष्ट्रीय नेतृत्व का मैसेज मात्र 1 घंटे में प्रत्येक कार्यकर्ता तक पहुंच गया।
जिस बहन के किडनैप और मर्डर केस में भाई गए जेल, वह भाई दूज पर पहुंची घर, जानें पूरा मामला
कार्यकर्ता सम्मेलन में ये बड़े लोग रहे शामिल
कार्यकर्ता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सतेंदर सिसोदिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष रालोद योगेंद्र चेयरमैन, एमएलसी वंदना वर्मा, राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, राज्य मंत्री केपी मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, रालोद जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, राजू अहलावत, अभिषेक चौधरी, अमित राठी, परविंदर भड़ाना, अक्षय पुंडीर, सुधीर खटीक सहित हजारों की तादाद में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Vrindavan में श्रद्धालुओं ने AC के पानी को समझा चरणामृत, गलास में भरकर पीने का वीडियो वायरल