- विज्ञापन -
Home Latest News महाराष्ट्र-झारखंड में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, फिर UP उपचुनाव में BJP...

महाराष्ट्र-झारखंड में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, फिर UP उपचुनाव में BJP क्यों कर रही देरी, क्या है वजह?

UP By Election
UP By Election

UP By Election: बीजेपी ने जहां एक ओर महाराष्ट्र और झारखंड में अपनी लिस्ट जारी कर दी है तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में उम्मीरवारों पर शंसय बना हुआ है यूपी की 8 सीटों पर उपचुनाव होना है। सपा बसपा ने जहां एक ओर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तो वही बीजेपी ने अभी तक किसी भी सीट पर अपना उम्मीदवार नही उतारा है ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बीजेपी लोकसभा में आए परिणाम से घबराई हुई है ऐसा माना जा रहा है कि यूपी बीजेपी की तरफ से अभी तक आठ सीटों के लिए 24 दावेदारों की लिस्टआलाकमान को भेजी गई है, जिसमें प्रत्येक सीट के लिए तीन नाम शामिल हैं।

- विज्ञापन -

सीजीएसटी की बड़ी कार्रवाई.. एसयूपी उपचुनावएनके पान मसाला के स्टॉक मिलान में जुटी 70 टीमें, चोरी का शक

बीजेपी और निषाद पार्टी के बीच सीट पर फसा पेंच 

2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल ‘यूपी उपचुनाव’ को माना जा रहा है अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को उम्मीद से बहुत कम सीटें प्राप्त हुई ऐसे में इस बीजेपी उपचुनाव में कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है इसी कारण से वह फूंक-फूंक कर कदम रखती हुई नजर आ रही है और वहीं दूसरी ओर सपा और कांग्रेस लोकसभा चुनाव में आए परिणाम से काफी उत्साहित नजर आ रही है यूपी बीजेपी की तरफ से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तीन-तीन संभावित नामों का पैनल बनाकर भेजा है तो वही मीरापुर सीट पर कैंडिडेट का नाम आरएलडी को तय करना है.बीजेपी 9 विधानसभा सीटों में से 8 सीट पर खुद चुनाव लड़ रही है और मीरापुर की सीट आरएलडी के खाते में है। बीजेपी और निषाद पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर पेंच फसा हुआ है एक ओर जहां निषाद पार्टी उपचुनाव में दो सीटें मांग रही है तो वहीं बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है

 उम्मीदवार की लिस्ट में कौन शामिल? 

गाजियाबाद सदर सीट से यूपी बीजेपी की तरफ से जो नाम भेजे गए हैं। उनमें संजीव शर्मा, मयंक गोयल और ललित जयसवाल का नाम शामिल है। सीसामऊ सीट पर सुरेश अवस्थी, नीरज चतुर्वेदी और नीतू सिंह के नाम पार्टी को भेजे गए है। मंझवा सीट पर सुचिस्मिता मौर्या, सीएल बिंद और उत्तर मौर्य का नाम भेजा है। अलीगढ़ की खैर सीट से भोला दिवाकर, सुरेंद्र दिलेर और मुकेश सूर्यवंशी का नाम रखा गया है। कुंदरकी सीट पर शेफाली सिंह, रामवीर सिंह और मनीष सिंह के नाम भाजपा आला कमान को भेजा गया है तो वही सपा का गढ़ मानी जाने वाली मैनपुरी की करहल सीट पर संघमित्रा मौर्य तो अनुजेश प्रताप सिंह और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की बेटी का नाम शुखियो में है. तो वही फूलपुर सीट से अनिरुद्ध पटेल, दीपक पटेल और कविता पटेल तो कटेहरी विधानसभा सीट पर अवधेश द्विवेदी, धर्मराज निषाद और अजीत सिंह का नाम शामिल है देखना दिलचस्प होगा कि किस्मत में किसके हाथ में सीट आती है और पार्टी किस उम्मीदवार पर अपना भरोशा जताती है।

क्या है बीजेपी की रणनीति

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सपा ने पीडीए का दांव चला है सपा के इस फार्मूले का बीजेपी काट निकाल रही है और हर सीट पर जातीय समीकरण को साधने का दांव चल रही है । माना तो यही जा रहा है कि बीजेपी इसी आधार पर ही प्रत्याशी तय करेगी, जिसमें पिछड़ों और दलित समाज को ही ज्यादा मौका मिलने की संभावना है बीजेपी की पूरी कोशिश है कि उपचुनाव में सभी 8 सीटे बीजेपी के ही पक्ष में आए इसलिए पार्टी ने इस बार कोई कमी नही छोड़ रही है और एक खास रणनीति पर काम कर रही है और उम्मीदवारो की फाइनल मुहर लगने से पहले पार्टी हर पहलू को बहुत बारीकी से देख लेना चाहती है, क्योंकि उपचुनाव के नतीजों का असर 2027 के विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा इसीलिए बीजेपी कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।

UP उपचुनाव में सीटों पर फंसा पेंच, लखनऊ से दिल्ली तक हाथ फैला रहे संजय निषाद, क्या CM…

 

 

 

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version