UP Crime : सचेंडी के भौतीखेड़ा में बहनोई के रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर सालों ने बुधवार देर रात कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। गुरुवार सुबह घर के बाहर उसका रक्तरंजित शव देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। हत्या की सूचना पर डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मृतक की पत्नी और दोनों सालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बेंजामिन टेस्ट में दोनों के हाथों में रक्त की पुष्टि होने के बाद उन्हें हत्या में गिरफ्तार कर लिया गया।
ससुराल से 500 मीटर दूर किराए के मकान रहता था
मूलरूप से औरैया के लखना ग्राम निवासी बाल गोविंद का विवाह सचेंडी के भौतीखेड़ा गांव के रामआसरे कठेरिया उर्फ कल्लू की बेटी सपना से हुआ था। उनके परिवार में दो बेटे शिव, यश और एक बेटी नैंसी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बाल गोविंद बीते एक साल से ससुराल से 500 मीटर दूर किराए के मकान में परिवार के साथ रह रहा था। वह सब्जी बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। बाल गोविंद शराब का भी लती था। इस कारण वह हर दिन पत्नी से झगड़ा करता और मारता-पीटता था। बुधवार को उनके बच्चे रिश्तेदार की शादी में कानपुर देहात के डेरापुर गए थे। देर रात बाल गोविंद का पत्नी से विवाद हो गया। जिसके बाद पत्नी अपने पिता के घर चली गई। नशे में ही बाल गोविंद भी ससुराल पहुंच और विवाद करने लगा।
खंडहर में मिली खून से सनी जैकेट
जांच के लिए डॉग स्ववॉयड बुलाया। इस दौरान खोजी कुत्ता घटनास्थल से करीब दो सौ मीटर दूर स्थित पूर्व प्रधान जयंत कमल के खंडहरनुमा मकान तक जा पहुंचा। जहां पुलिस ने खून से सनी एक जैकेट बरामद की।
यह भी पढ़ें : विरोध के बाद बड़ा फैसला! संत प्रेमानंद महाराज की रात की पदयात्रा स्थगित
समझौते के बाद फिर हुआ था विवाद
पुलिस के मुताबिक वहां समझौता होने के बाद सबने मिलकर खाना खाया। इसी दौरान फिर किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया तो वह घर चला आया। गुरुवार सुबह बाल गोविंद का शव घर के बाहर पड़ा मिला। डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ईंट और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की गई है। मौके से ईंट बरामद कर ली गई है।
सालों के हाथों में मिले खून के निशान
डीसीपी पश्चिम ने बताया,बाल गोविंद के साले राजकुमार, सचिन पहले भटकाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन खोजी कुत्ता भी उनके घर तक जाकर रुक गया। इस पर बेंजामिन टेस्ट किया गया तो उनके हाथों में खून मिल गया। इसी आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। पत्नी सपना से भी पूछताछ कर रही है।