spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

यूपी उपचुनाव के लिए BSP ने जारी की प्रत्याशियों के नाम, जानें किसको कहां से मिला टिकट

BSP Released Candidate List: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए बसपा ने आज अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। आपको बता दें कि उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है, इसे देखते हुए पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बसपा ने 8 विधानसभाओं के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं। जिसमें गाजियाबाद विधानसभा से परमानंद गर्ग को टिकट दिया गया है। खैर विधानसभा सीट पर बसपा ने अभी अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है, तो चलिए जानते हैं किसे कहां से मिला टिकट?

इन विधानसभाओं में होने हैं चुनाव रण

आपको बता दें कि, प्रदेश में कानपुर की सिसिमाऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव होने हैं।

जानें किसे कहां से मिला टिकट

बसपा ने अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा से अमित वर्मा को टिकट दिया है। प्रयागराज जिले की फूलपुर सीट से जितेंद्र कुमार सिंह, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से शाहनजर को टिकट दिया गया है। इसके अलावा कानपुर नगर की सीसामऊ सीट से वीरेंद्र कुमार शुक्ला, मैनपुरी की करहल सीट से अवनीश कुमार शाक्य, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से रफतउल्ला उर्फ ​​नेता छिद्दा को मैदान में उतारा गया है। वहीं गाजियाबाद सीट से परमानंद गर्ग और मिर्जापुर जिले की मझवां सीट से दीपक तिवारी को मैदान में उतारा गया है।

बीजेपी ने सात प्रत्याशियों का नाम किया जारी 

इससे पहले बीजेपी यूपी उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने 7 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने उपचुनाव में फूलपुर से दीपक पटेल, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुज यादव, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को अपना प्रत्याशी बनाया है।

गर्भ में ही बच्चों को संस्कारी बना सकेंगी महिलाएं, GSVM कॉलेज की चिकित्सक का अनोखा शोध

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts