spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बुलंदशहर DM ने रामलीला मैदान का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखने की दी हिदायत

Bulandshahr News: देशभर में नवरात्री का त्योहार लोग धूमधाम से मना रहे हैं। इस खास त्योहार पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज बुलंदशहर में 9 अक्टूबर को थाना गुलावठी में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पुलिस बल के साथ कस्बा गुलावठी में फ्लैग मार्च किया गया और शांति व्यवस्था को लेकर जायजा लिया। साथ ही डीएम ने स्थानीय लोगों के साथ चर्चा करते हुए हर्षोल्लास के साथ त्यौहारों को मनाने के लिए भयमुक्त वातावरण बनाने का भरोसा जताया।

शराब विक्रेताओं को दी गई हिदायत

बता दें कि, कस्बे में शराब की दुकान पर भी चेकिंग करते हुए दुकान में रखी गई शराब की बॉटल को आबकारी विभाग के एप के माध्यम से चैक किया गया एवं शराब विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि मानकों के अनुरूप ही शराब की दुकान का संचालन हो तथा सभी अभिलेखों को पूर्ण रखा जाए। इसके साथ शराब विक्रेताओं को हिदायत दी गई शराब बिक्री के दौरान ओवररेटिंग की शिकायत नहीं आनी चाहिए।

Muzaffarpur : बोचहां में महादलित मजदूर की पैसे मांगने पर बेरहमी से पिटाई, वायरल वीडियो में दबंगों ने पीड़ित पर किया पेशाब

डीएम ने रामलीला मैदान का किया निरीक्षण

जिला अधिकारी कस्बे में रामलीला मैदान का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि रामलीला के मंचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाए एवं फायर सेफ्टी तथा शान्ति व्यवस्था से रामलीला का मंचन हेतु सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर नवीन कुमार, CO सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tata Nexon CNG vs Tata Punch CNG: तुलना कीमत स्पेसिफिकेशन्स फीचर देखें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts