Bulandshahr Jail: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कैदी ने जेल के अंदर इंस्टाग्राम पर रील बनाई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस मामले के बाद जेल की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बुलंदशहर जिला जेल में एक हिस्ट्रीशीटर कादिर बड्ढा ने अपने दोस्तों के साथ एक रील बनाई और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। रील के वायरल होते ही जेल प्रशासन में हलचल मच गई और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई गई। इस घटना के बाद जांच शुरू की गई और एफआईआर भी दर्ज की गई है।
बुलंदशहर पुलिस के अनुसार, वायरल रील में दिखाई दे रहा व्यक्ति कादिर बड्ढा है, जो मेरठ के एक एलएलबी छात्र की हत्या का आरोपी है और जेल में बंद था। जेल अधीक्षक की तहरीर पर सिकंदराबाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें रील के वायरल होने और जेल में मोबाइल की पहुंच को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जांच में यह सामने आया है कि यह रील बुलंदशहर जिला जेल में बनाई गई थी और वीडियो करीब 10-12 दिन पुराना था। इस समय कादिर बड्ढा जेल में बंद था, हालांकि अब वह जमानत पर बाहर आ चुका है।
🚨 बुलंदशहर जेल में कुख्यात अपराधी कादिर बड्ढा द्वारा इंस्टाग्राम पर वायरल रील ने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा? एफआईआर दर्ज, जांच जारी है। @Uppolice मामले की जांच कर रही है। ⚖️ #BulandshahrJail #CrimeNews pic.twitter.com/L5WNWgTmHa
— The MidPost (@the_midpost) January 18, 2025
गौरतलब है कि जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बावजूद इसके, रील के वायरल होने से यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा। जेल के अंदर ब्लेड, सुई और माचिस जैसी वस्तुएं भी प्रतिबंधित हैं। अब जांच का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि किस तरह से जेल में मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री पहुंची।
VPE Zone: पूर्वांचल में विकास की नई दिशा… वाराणसी-प्रयागराज आर्थिक क्षेत्र की योजना
कादिर बड्ढा का आपराधिक इतिहास भी काफी गंभीर है। वह भाजपा के एक बड़े नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कादिर पर हाल ही में एक युवक के अपहरण का आरोप भी था। अब इस मामले में जेल प्रशासन और पुलिस जांच कर रहे हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल रील के माध्यम से क्या संदेश दिया गया था और इसके पीछे की सच्चाई क्या है।