Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बैंक से लोन के लिए रिश्वत मांगने का गंभीर मामला सामने आया है। शिकारपुर नगर क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में एक व्यापारी द्वारा लोन के लिए आवेदन किए जाने के बाद बैंक मैनेजर पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। सीबीआई की कार्रवाई से मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है।
व्यापारी ने की CBI से शिकायत
व्यापारी ने रिश्वत की मांग को लेकर Central Bureau of Investigation (CBI) में शिकायत दर्ज कराई है । शिकायत मिलने के बाद CBI की टीम गाजियाबाद से शिकारपुर पहुंची और बुधवार को बैंक में छापेमारी की। टीम ने बैंक मैनेजर को मौके पर ही पकड़ लिया और उनसे गहन पूछताछ शुरू कर दी।
बैंक से बरामद हुए अहम दस्तावेज
छापेमारी के दौरान CBI team को बैंक से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। इन दस्तावेजों की जांच के साथ बैंक के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी का बयान
शिकारपुर थाना प्रभारी का कहना है की अभी तक बैंक मैनेजर को हिरासत मे नही लिया गया है। पूछताछ जारी है और CBI मामले की गहराई से जांच कर रही है।
इसे भी पड़े: कानून का दुरुपयोग न हो’ ये कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दहेज उत्पीड़न कानून पर की ये अहम टिप्पणी