- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh बिजली विभाग का XEN बना डॉक्टर, बेहोश हुई महिला का इस पद्धति...

बिजली विभाग का XEN बना डॉक्टर, बेहोश हुई महिला का इस पद्धति किया इलाज 

XEN Saurabh Mishra
XEN Saurabh Mishra

Bulandshahr News: बुलंदशहर से एक हैरान करने वीडियो सामने आया है। जहां एक शख्स महिला का इलाज करते हुए नजर आ रहा। एक्यूप्रेशर पद्धति से इस महिला का उपचार कर रहा इस शख्स को आप डॉक्टर समझ रहें होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है यह कोई डॉक्टर नहीं बल्कि पॉवर कॉरपोरेशन के एक्सईएन सौरभ मिश्रा हैं। यूपी के बुलंदशहर जिले में तैनात PVVNLपावर कॉरपोरेशन के एक्सईएन सौरभ मिश्रा उस समय अचानक बिना डिग्री के डॉक्टर बन गए, जब जहांगीराबाद स्थित एक मंदिर में पूजा करते समय एक महिला श्रद्धालु बेहोश होकर गिर गई। एक्सईएन ने बेहोश महिला का एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज किया और कुछ ही देर में महिला को ठीक कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि उन्होंने प्रशिक्षित डॉक्टर से एक्यूप्रेशर की ट्रेनिंग ली थी।

- विज्ञापन -

‘महाकुंभ में नहीं होगी मांस-मदिरा की बिक्री..’,प्रयागराज पहुंचे CM योगी ने कही बड़ी बात 

एक्यूप्रेशर से एक्सईएन ने किया महिला का इलाज?

दरअसल मामला बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद का है, जहां पीवीवीएनएल के एक्सईएन सौरभ मिश्रा तैनात हैं। रविवार को सौरभ मिश्रा विन्नेर देवी माता रानी के मंदिर में पूजा करने गए थे, जहां महिला श्रद्धालु अचानक बेहोश होकर गिर गई। यह देख एक्सईएन साहब सक्रिय हो गए। मंदिर में आए अन्य श्रद्धालुओं की मदद से महिला को एक तख्त पर लिटाया गया। इसके बाद एक्सईएन साहब ने जेब से पेन निकाला और बेहोश महिला श्रद्धालु का एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज शुरू कर दिया। कुछ ही देर में महिला को होश आने लगा, बताया जा रहा है कि महिला को मात्र 5 मिनट में होश आ गया। एक्सईएन के डॉक्टर बनने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कई बीमार लोगों ने भी एक्सईएन से कराई इलाज

बता दें कि, पीवीवीएनएल के एक्सईएन को महिला का इलाज करते देख वहां भीड़ जमा हो गई। महिला के ठीक होते ही बीमार श्रद्धालु भी एक्सईएन से इलाज कराने को आतुर नजर आए। एक्सईएन साहब ने विन्नेर देवी माता रानी के मंदिर में बीमार श्रद्धालुओं का इलाज भी शुरू कर दिया।

एक्सईएन सौरभ मिश्रा ने क्या कहा?

पावर कॉरपोरेशन के एक्सईएन सौरभ मिश्रा का कहना है कि चिकित्सा सेवा भी एक धर्म है। एक्यूप्रेशर पद्धति बहुत पुरानी और कारगर है। मैंने पहले इसकी ट्रेनिंग भी ली थी, कभी-कभी जरूरत पड़ने पर इलाज भी करता हूं।

Shahjahpur: बस और कंटेनर की टक्कर में 9 नेपाली यात्री घायल, तीन की हालत नाजुक

- विज्ञापन -
Exit mobile version