spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

CAA : जुमे की नमाज को लेकर Kanpur में रहा अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स रही तैनात!

Kanpur News : नागरिकता संसोधन अधिनियम (CAA) लागू होने के बाद कानपुर में पहली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर रही। शहर के सेंसटिव इलाकों में पुलिस, पीएसी और आरएफ चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दी गई थी। इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। पुलिस अफसर इलाकों की हकीकत जानने के लिए खुद सड़क पर उतरे और लोगों को सीएए के बार में जानकारी दी।

पुलिस कमिश्नर ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि अगर किसी ने नागरिकता कानून को लेकर कोई भी भ्रामक जानकारी फैलाई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सुबह से लेकर दोपहर तक मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज संपन्न हुई।

मस्जिदों से ऐलान कराकर दी गई CAA की जानकारी

कानपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि कानपुर पूर्व में हुई हिंसा को देखते हुए नागरिकता कानून लागू होने के बाद कानपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी केस को भी लेकर कोई माहौल न खराब कर दे। इसे देखते हुए कानपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। फिलहाल मस्जिदों से एलान करवाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है कि सीएए नागरिकता देने का कानून है, लेने का कानून नहीं है।

अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई

इसे लेकर बहुत से लोगों को भ्रम है तो कुछ लोग भ्रामक जानकारी भी फैला रहे हैं। सिर्फ इस बात को देखते हुए कानपुर में जुमे की पहली नमाज पर पुलिस अलर्ट मोड पर है। कानपुर के यतीमखाना, रावतपुर और बाबूपुरवा समेत अन्य मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस फोर्स, पीएसी और आरएफ तैनात की गई है। लगातार फोर्स के साथ पुलिस अफसर भी गश्त कर रहे हैं।

वहीं, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने सख्त हिदायत दी है कि अगर सीएए को लेकर किसी ने अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर चप्पे-चप्पे से लेकर ड्रोन के जरिए आसमान से निगरानी की जा रही है।

पुलिसकर्मी बॉडी वार्न कैमरे पहन कर रहे ड्यूटी

डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि पुलिस कर्मी बॉडी वार्न कैमरे पहन कर ड्यूटी कर रहे। कमिश्नरेट के सभी धर्मगुरुओं से बात करके खुले स्थान या सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने को कहा गया है। धर्मगुरुओं ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर पर तकरीर में बताया है कि सीएए कानून नागरिकता देने के लिए है, न कि लेने के लिए। पुलिस के अनुसार अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है। सर्विलांस टीम अफवाह और भ्रामक जानकारी फैलाने पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts