UP By Election : सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर 9 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ दर्शनपुरवा के सेंटर पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी 10 फुट उंचे केसरिया पांडाल से सपा, कांग्रेस और बसपा पर निशाना साधेंगे। वहीं इसके बाद भाजपा जिला नेतृत्व ने 16 या 17 नवंबर को एक और जनसभा कराने का खाका तैयार कर लिया है। इसके लिए रायपुरवा में स्थल का चयन किया गया है। इस चुनावी सभा का संयोजक सांसद रमेश अवस्थी को बनाया गया है। मंच के पीछे बने ग्रीन हाउस में सीएम योगी अपनों और चुनाव प्रबंधन संचालन समिति संग मंत्रणा भी करेंगे।
जनसभा में आने के लिए लोगों को पीले चावल देकर दिया जा रहा निमंत्रण
सभा स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम युद्धस्तर पर जारी रहा। सीएम योगी की चुनावी जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल अपने कार्यकर्ताओं संग आसपास की बस्तियों में जा पीले चावल देकर लोगों को जनसभा में आने का आमंत्रण दिया। उधर, पूरे पंडाल को भगवा रंग से सजाया जा रहा है। हर वर्ग की अलग-अलग गैलरी बनेगी। सीएम के आगमन को लेकर कड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ सभा समाप्त करने के तत्काल बाद सांसद, विधायक, चुनाव प्रबंधन संचालन समिति के अलावा इलाकाई पार्टी पार्षदों संग बैठक करेंगे।
अखिलेश यादव अगले सप्ताह करेंगे रोडशो
सीसामऊ उपचुनाव में अखिलेश यादव अपना दम भरेंगे। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में सीसामऊ क्षेत्र में रोड शो करेंगे। उनके आने की तारीख 13 से 17 नवंबर के बीच किसी एक दिन तय की जा रही है। हालांकि पहले ये रोडशो 10 को होना था, लेकिन मतदान तारीख बढ़ने के बाद इसे आगे बढ़ा दिया गया। समाजवादी पार्टी ने उनके रोड शो का रूट प्लान तैयार कर लिया है। इसके मुताबिक सपा प्रमुख गुमटी नंबर पांच स्थित कीर्तनगढ़ गुरुद्वारा में माथा टेकेंगे और पी रोड के वनखंडेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन भी करेंगे।
यह भी पढ़ें : Sharda University में दो लड़कियों के बीच हुआ जबरदस्त झगड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो मचा रहा बवाल
ये हो सकता है रोड शो का रूट जाएगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव गुमटी गुरुद्वारा से जरीब चौकी होते हुए पी रोड पर वनखंडेश्वर मंदिर जाएंगे। इसके बाद मोहम्मद अली पार्क, अजमेरी चौराहा, हलीम कॉलेज चौराहा और रूपम चौराहा होते हुए बेकनगंज में पानी की टंकी पर रोड शो को खत्म करेंगे। वहां पर एक सभा भी कराने की तैयारी चल रही है। सपा नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बताया कि सपा प्रमुख का कार्यक्रम मांगा गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मांग है कि रोड शो कराया जाए। अंतिम निर्णय सपा अध्यक्ष के ऑफिस से होगा।