मुजफ्फरनगर(यूपी) उप-चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में बीजेपी के लिए ये खबर झटका देने वाली है। रविवार को राष्ट्रीय लोकदल मुखिया और मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी की मौजूदगी में बीजेपी और रालोद के कोटे वाले दो मंत्रियों में आपस में भिडंत हो गई। बताया जा रहा है कि ये भिड़ंत प्रोटोकॉल को लेकर हुई।
कपिलदेव-अनिल में हुई भिड़ंत
बीजेपी के विधायक और योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और रालोद विधायक और रालोद के कोटे से योगी सरकार में मंत्री बने अनिल कुमार में नोंक-झोंक की घटना हुई है। एक कार्यक्रम में मंच पर दोनों मंत्रियों के बीच हुई इस भिडंत का नजारा कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने देखा।
जयंत के भाषण के दौरान हुई नोंक-झोंक
जिस दौरान मंत्री आपस में भिड़े उसी दौरान रालोद प्रमुख और केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी भाषण दे रहे थे। नोंकझोंक इतनी बढ़ी कि रालोद कोटे के मिनिस्टर अनिल कुमार ने बीजेपी कोटे के मिनिस्टर कपिल देव अग्रवाल के साथ वाली कुर्सी छोड़ी और दूर जाकर बैठक गए।
चुनाव से पहले ये हालात, अच्छे संकेत नहीं
चश्मदीदों का मानना है कि उप-चुनाव नजदीक हैं। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों के लिहाज से बीजेपी और रालोद कोटे के मंत्रियों की इस तनातनी से अच्छा मैसेज नहीं जाने वाला। जाहिर है कि ये घटना बीजेपी और रालोद गठबंधन के लिए अच्छा संकेत नहीं कही जा सकती।