- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Lucknow योगी है ‘सर्व उपयोगी’, हरियाणा में 65, जम्मू-कश्मीर में 90 का स्ट्राइक...

योगी है ‘सर्व उपयोगी’, हरियाणा में 65, जम्मू-कश्मीर में 90 का स्ट्राइक रेट

मोहसिन खान

नोएडा डेस्क-हरियाण और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि देश के कोने-कोने में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ही सर्व उपयोगी है और यही वजह है कि उनकी देश के किसी भी राज्य में होने वाले चुनाव में प्रचार के लिए भारी डिमांड रहती है। सीएम योगी ने हरियाणा में चार दिन के चुनावी दौरे में 14 जनसभाओं के जरिए 20 विधानसभा और जम्मू-कश्मीर में 2 दिन के भीतर 11 विधानसभाओं को साधा था, जिनमें हरियाणा में 13 और जम्मू-कश्मीर में 10 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की, इस तरह से लोकप्रिय और सर्व उपयोगी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का हरियाणा में 65 और जम्मू-कश्मीर में 90 का स्ट्राइक रेट रहा।

योगी ने दी सनातन और राष्ट्रवाद को धार, बीजेपी की नैया हो गई पार

- विज्ञापन -

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में अपनी चुनावी सभाओं में जनता के मिजाज़ को नज़दीक से भांप लिया था और फिर उन्होंने राष्ट्रवाद के मुद्दे से लेकर सनातन धर्म की धुरी से चुनाव में ऐसी धार दी कि हरियाणा में बीजेपी में तीसरी बार नैया पार हो गई और जम्मू-कश्मीर में भी पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद बदले हालातों का ज़िक्र करते हुए नेशनल कान्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस को निशाने पर लिया, जबकि हरियाणा में सीएम योगी ने हुंकार भरी तो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार कर सनातन धर्म को धार दे दी, जिसमें राहुल ने कहा था कि राम-कृष्ण कीर्तन में नाच गाना हो रहा था, इतना ही नहीं सीएम योगी ने हरियाणा की नई परिभाषा को भी गढ़ा था और कहा था कि हरियाणा मतलब ‘हरि बार बार आना’

योगी की जनसभाओं वाली इन सीटों पर मिली भाजपा को जीत

हरियाणा की नरवाना, असंध, राई, फरीदाबाद, वल्लभगढ़, यमुनानगर, रादौर, बडखल, अटेरी, बवानी खेड़ा, कालका, हांसी, सफीदों में बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।
जम्मू-कश्मीर में रामगढ़, विजयपुर, सांबा, आरएस पुरा, सुचेतगढ़, बिश्राह, उधमपुर पूर्व, किश्तवाड़, कठुआ और रामनगर में पार्टी प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया। इस हिसाब से सीएम योगी का हरियाणा में स्ट्राइक रेट 65 और जम्मू-कश्मीर में 90 का स्ट्राइक रेट रहा, यानि एक बात तो आईने की तरह साफ हो गई है कि सीएम योगी के राष्ट्रवाद के मुद्दे ने चुनावी फिज़ा को बदलकर रख दिया।

यह भी पढ़े: CM Yogi : Rae Bareilly: गंगा नदी में 11 दिन बाद 17 वर्षीय युवती का शव बरामद, प्रेमी और दोस्तों पर हत्या का आरोप

- विज्ञापन -
Exit mobile version