- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Lucknow Haryana-Jammu Result : योगी की खुमारी, सब पर भारी हरियाणा-14 जनसभा, 13...

Haryana-Jammu Result : योगी की खुमारी, सब पर भारी हरियाणा-14 जनसभा, 13 सीट पर जीत, जम्मू में 5 सीट पर प्रचार, 4 BJP की झोली में

Report By: राहुल शर्मा

Lucknow(यूपी): देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी का हरियाणा और जम्मू कश्मीर में जादू खूब चला। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीएम योगी का चुनावी नतीजों में जबरदस्त स्ट्राइक रेट रहा। सीएम योगी ने हरियाणा में 14 जनसभाओं के जरिए 13 में जीत मिली, जबकि जम्मू में 5 सीटों पर योगी ने प्रचार किया और 4 सीटें बीजेपी की झोली में रही। दोनों सूबों में एक-एक सीट भी जो विपक्षियों की झोली में गई उसमें जीत का अंतर बेहद मामूली रहा।

- विज्ञापन -

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव के दौरान जिस वक्त बीजेपी अपने स्टार प्रचारकों की सूची पर मंथन कर रहा था उससे पहले ही दोनों प्रदेशों से योगी आदित्यनाथ को प्रचार के लिए भेजने का अनुरोध किया जा रहा था। लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के देश के सबसे बड़े प्रदेश की कमान संभालने के चलते व्यस्त कार्यक्रम से केवल कुछ ही दिन का वक्त दिया जा सका। इसी के चलते जहां हरियाणा में सीएम योगी ने 14 सीटों पर जनसभाएं की, वहीं जम्मू की पांच सीटों पर पार्टी के लिए प्रचार किया। सीएम योगी का जादू इस कदर चला कि सिर्फ दो सीटों को छोड़ सभी बीजेपी की झोली में गईं। जो एक-एक सीट बीजेपी के हाथ से निकली वहां भी विजेपा प्रत्याशी से बीजेपी उम्मीदवार के

वोट का अंतर बेहद मामूली रहा। गैर राज्यों में पहले भी दिखा है योगी मैजिक

मध्यप्रदेश

बात चाहें मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव की हो या फिर छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों की सभी में सीएम योगी आदित्यनाथ का जलवा चुनाव प्रचार के दौरान और नतीजों के बाद साफ दिखाई दिया है। मध्यप्रदेश में योगी आदियनाथ ने 29 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया था। इनमें से 22 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। उधर, छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर योगी ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार किया था इनमें से 9 सीट बीजेपी की झोली में गईं।

राजस्थान

अब बात राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव की करें तो यहां पिछले दिनों हुए चुनाव में 20 सीटों पर योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया। इनमें से 15 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली जबकि पांच सीटों पर विपक्षी उम्मीदवारों की बढ़त मामूली ही रही।

तेलंगाना

यही नजारा तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला। योगी के प्रचार का ये असर हुआ कि वहां भी जितनी सीटों पर सीएम योगी ने प्रचार किया वहां या तो बीजेपी के उम्मीदवार पूर्व के मुकाबले खासे ज्यादा वोटों से जीते या फिर उनका वोट प्रतिशत पहले चुनावों के मुकाबले खासा ऊपर पहुंचा।
चुनाव-दर-चुनाव : बढ़ रही डिमांड
सीएम योगी के प्रचार से मिलने वाले नतीजे और उनके प्रचार से कार्यकर्ताओं में होने वाले ऊर्जा के संचार से जिस तरह से पूर्वोत्तर के राज्यों से लेकर पश्चिम और उत्तरी भारत में बीजेपी का ग्राफ जिस हिसाब से बढ़ रहा है उसी का नतीजा है कि सीएम योगी की डिमांड यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भी चुनाव-दर-चुनाव बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़े: वाह ! री पुलिस: हाँ मैं शराबी-मांसाहारी कह रहे यूपी के पुलिस वाले ! कुंभ डयूटी से बचने के लिए

- विज्ञापन -
Exit mobile version