- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Ghaziabad मौलवी के झांसे में फंसा कंसल्टेंसी फर्म मालिक, धर्म बदल करा रहा...

मौलवी के झांसे में फंसा कंसल्टेंसी फर्म मालिक, धर्म बदल करा रहा था दूसरी शादी

गाजियाबाद। औरों को सलाह देने के लिए कंसल्टेंसी फर्म चलाने वाला एक शख्स मौलमी के झांसे में ऐसा फंसा कि अपनी समस्या सुलझाने के नाम पर सात लाख रुपये लुटा दिए।

- विज्ञापन -

इतना ही नहीं मौलमी ने उसे झांसे में लेकर न सिर्फ धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की, बल्कि उसे दूसरी शादी करने के लिए भी उकसाने लगा। इस बात की भनक जब कंसल्टेंसी फर्म मालिक की बीवी को हुई तो उसने पूरा माजरा पुलिस को बताकर मौलमी को गिरफ्तार करा दिया।

ऐसे झांसे में फंसे कंसल्टेंसी फर्म मालिक

एनएच-9 पर बनी वेब सिटी में रहने वाले श्रीष ओझा कंसल्टेंसी फर्म चलाते हैं। उनकी पत्नी पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी। डॉक्टर्स को दिखाया तो उन्होंने बताया कि पत्नी की दोनों किडनी खराब हैं।

श्रीष की पत्नी डायलिसिस पर थीं। इस कारण श्रीष भी डिप्रेशन में थे। एक जानकार की सलाह पर श्रीष मौलवी के फेर में पड़े और सात लाख की नगदी गंवाने के साथ-साथ उसके झांसे में आकर धर्म परिवर्तन कर दूसरी शादी करने के चक्कर में पड़ गए।

पत्नी ने सुन ली कॉल रिकॉर्डिंग

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक दिन श्रीष की पत्नी ने पति के फोन में मौलवी की रिकॉर्डिंग सुन ली। रिकॉर्डिंग में मौलवी कह रहा था कि बीमार पत्नी को छोड़कर धर्मांत्रण कर दूसरी शादी करना सवाब (पुण्य) का काम है। लिहाजा ऐसा करके इस समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है। दोनों के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग पीड़ित की पत्नी ने सुनी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी मौलवी को वेव सिटी के पास से गिरफ्तार कर लिया।

बुलंदशहर का मौलवी, हापुड़ में रह रहा

एसीपी वेवसिटी लिपि नगायच ने बताया कि इस घटना के शिकार बने श्रीष ओझा भवनों का नक्शा बनाने वाली एक इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म एसएस एसोसिएट के मालिक हैं और खुद भी तनावग्रस्त रहते हैं।

पत्नी का काफी उपचार कराने के बाद भी दोनों के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो वे एक जानकार के कहने पर झाड़-फूंक करने व देसी दवा देने वाले इस मौलवी के चक्कर में फंस गए। पहले बुलंदशहर के नीमखेड़ा और अब हापुड़ की जाकिर कालोनी में रहने वाला मौलवी अब्दुल रहमान पिछले पांच महीने से इन्हें ठगकर अपने झांसे में ले रहा था। अब्दुल रहमान ने दोनों के इलाज के बहाने सात लाख रुपये इनसे ऐंठ लिए।

कार बिकवा दी, मकान की फिराक में था

एसीपी ने बताया कि श्रीष को अपने झांसे में लेकर रुपये ऐंठने के लिए मौलवी ने पीड़ित की कार तक बिकवा दी थी। पीड़ित से और रुपये ऐंठने के लिए वह उनका मकान बिकवाने की भी कोशिश कर रहा था। जब पीड़ित ने पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार न होने की बात कही तो आरोपित मौलवी ने उसको पत्नी को छोड़कर धर्मांत्रण करने और दूसरी शादी करने के लिए उकसाने लगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version