- विज्ञापन -
Home Crime CYBER FRAUD: कानपुर में साइबर ठगों ने रिटायर डॉक्टर को बनाया शिकार,...

CYBER FRAUD: कानपुर में साइबर ठगों ने रिटायर डॉक्टर को बनाया शिकार, करोड़ो की ऐसे की ठगी

CYBER FRAUD: कानपुर में साइबर ठगों ने एक रिटायर डॉक्टर को stock market में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 1.15 करोड़ रुपये की ठगी कर दी। ठगों ने पहले उन्हें 40 लाख रुपये ट्रांसफर कराए और फिर stock market से कमाए 74.5 लाख रुपये भी हड़प लिए। यह धोखाधड़ी तब सामने आई जब डॉक्टर ने साइबर सेल में शिकायत की और अपनी पूरी कहानी बताई।

कैसे खुलवाया था Account 

- विज्ञापन -

गीता नगर के निवासी डॉ सुनील श्रीवास्तव ने दर्ज FIR में बताया कि वह Medical University Saifai Etawah से retired senior doctor हैं। बताया कि श्रुति अग्रवाल नाम की युवती ने 26 सितंबर 2024 को SMC Global Security Pvt Ltd, नई दिल्ली द्वारा स्टॉक मार्केट में पैसे दोगुने करने को उदाहरण देते हुए अकाउंट खुलवाने के लिए कहा। सुत्रों के मुताबिक उसनेे उनसे पैसा दोगुना करने की गारंटी दी फिर एसएमसी कस्टमर सर्विस में 9 अक्टूबर 2024 को दो लाख रुपये से अकाउंट खुलवाया।

यह भी पड़े: Kanpur News: पान मसाला फैक्ट्रियों पर राज्य कर विभाग का कड़ा पहरा, 24 घंटे तैनात अधिकारी 

बातों में फंसाकर 30 लाख रूपये कराए जमा

फिर दूसरे दिन तीन लाख रुपये और डलवाए। पांच लाख में स्टॉक ज्यादा संख्या में खरीदने पर मुनाफा होनी की बात कही। इसके बाद customer service ने बैंक खाते में जमा कराने के नाम पर अलग-अलग दिन 30 अक्टूबर तक कुल 30 लाख रुपये जमा करा लिए थे। पीड़ित डॉक्टर के अनुसार श्रृति ने बताया कि कुल लाभ 28,34,335 का स्टॉक कमीशन व 15 प्रतिशत Short Term Capital Gain का सरकारी टैक्स जिसके आधार पर उन्होंने 3.25 लाख व 4.25 लाख दिए गएbank details में जमा करा दिए।

Account Freeze होने का झांसा देकर 9 लाख रूपये और जमा कराए

जमा 30 लाख की रकम वीआईपी चौनल से निकलवाने के लिए 2 लाख रुपये व सिक्योरिटी के लिए 3 लाख रुपये का भुगतान कराया गया। डॉक्टर के मुताबिक उन्हें अकाउंट फ्रीज होने की जानकारी दी गई। कहा गया कि अनफ्रीज कराने के लिए 9 लाख रुपये लगेंगे। बताया गया कि इस काम को सरकार तक जाकर कराना होगा। इस पर उन्होंने विरोध किया। डॉक्टर के अनुसार उन्होंने MMC Investment के गेड दामोदर कृष्ण अग्रवाल से संपर्क किया लेकिन वह भी रुपये जमा कराने के लिए कहने लगे। उन्होंने भी 9 लाख रुपये जमा करा दिए।

इसे भी पड़े: Amroha News: तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर से हुई दर्दनाक मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल 

कमाई हुई रकम पाने को रकम का 10 प्रतिशत जमा करने की रखी शर्त

पीड़ित के अनुसार 8 नवंबर को श्रुति ने नई डिमांड डाली। कहा गया कि लिए गए लाभ का 10 प्रतिशत फिर से देना पड़ेगा। इस बात पर उन्हें बहुत अघात हुआ और फिर से smc head को अपनी वित्तीय मजबूरी बताई। पीड़ित के अनुसार 10 प्रतिशत काट कर उनका बकाया भुगतान कर दें लेकिन वह लोग तैयार नहीं हुए। इस पर उन्होंने साइबर क्राइम को 1930 पर अपने 48 घंटे में हुए वित्तीय धोखाधडी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित के अनुसार उनके साथ ट्रांसफर किए गए 40 लाख रुपये व स्टॉक बाजार से कमाई हुई 74.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई।

इसे भी पड़े: Agra-Lucknow Expressway पर सफर बदला मौत की मंजिल में, तेज रफ्तार और एक झपकी ने छीनी छह जिंदगियां

बार बार अपना विरोध दर्ज कराया गया तो जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में साइबर सेल इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित डॉ सुनील श्रीवास्तव की तहरीर पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version