Greater Noida News: दिल्ली-एनसीआर में एक खतरनाक ट्रेंड उभर रहा है। सुत्रों के मुताबिक असली हथियारों का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए किया जा रहा है। हाल ही में, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। वह अवैध पिस्टल और तमंचों की सप्लाई कर रहे थे।
इस गिरोह ने मेरठ से इन हथियारों को लाकर Delhi-NCR के विभिन्न इलाकों में बेचने का काम किया था। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद हुए।
DCP की जांच
DCP ग्रेटर नोएडा साद मियां खान के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ताबड़-तोड़ फायरिंग, रंगदारी वसूली, और रील बनाने के लिए असली हथियारों का उपयोग तेजी से बढ़ा है। हाल ही में हुई घटनाओं में पाया गया कि इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल रील्स और अन्य सोशल मीडिया कंटेंट में भी किया गया है। यह युवाओं में खतरनाक ट्रेंड की ओर इशारा करता है।
यह भी पड़े: Muzzafarnagar News: “HONOUR KILLING ” या और कोई माजरा..जानें क्यों उतारा लड़की को मौत के घाट
पुलिस की नजर इस बढ़ते क्राइम ट्रेंड पर
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इस बढ़ते क्राइम ट्रेंड पर नजर रखते हुए लोकल इंटेलिजेंस का सहारा लिया और ईकोटेक 1 कोतवाली पुलिस की मदद से इन तस्करों को धर दबोचा। DCP ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये तस्कर बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे। स्पेशली मेरठ से दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे । इन पर पहले भी बुलंदशहर, ककोड़, खुर्जा, नोएडा, और ग्रेटर नोएडा में कई मुकदमे दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन तस्करों पर अवैध हथियार तस्करी के कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया है।