Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर दिल दहलाने वाला e-mail आया है। बताया जा रहा है की 30 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने के अगले ही दिन शनिवार सुबह कई अन्य स्कूलों को इसी तरह के धमकिया आई हैं।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि डीपीएस आरके पुरम और वसंत कुंज स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल सहित अन्य स्कूलों को यह ईमेल सुबह 6:12 बजे मिला। इन लगातार धमकियों ने अभिभावकों और स्कूल प्रशासन के बीच भय और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है।
जानें पूरा मामला
ईमेल भेजने वाले ने खुद को “बैरी अल्लाह” बताया और childrenofallah@outlook.com ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया।ई मेल में लिखा था की “अल्लाह तुम्हारे प्रयासों को देख रहा है लेकिन वे बेकार हैं। कोई भी अल्लाह के न्याय से बच नहीं सकता। पैगंबर मोहम्मद ने अल्लाह के विरोधियों को दुश्मन घोषित किया है। बच्चों को अल्लाह की पवित्र ज्वाला में जलने की अनुमति दी गई है।”
स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते और दमकल कर्मियों को तैनात किया गया। हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
लगातार बढ़ रही घटनाएं
शुक्रवार को भी पश्चिम विहार के भटनागर पब्लिक स्कूल, श्रीनिवासपुरी के कैम्ब्रिज स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल की कई शाखाओं सहित 30 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। जांच में पता चला कि ये ईमेल विदेश से भेजे गए थे।
छात्रों और अभिभावकों की चिंता
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।
इसे भी पड़े: kanpur News: सामूहिक विवाह में 1908 जोड़ों को जोड़ने का लक्ष्य, इस दिन सजेगा विवाह सम्मेलन
कोर्ट का निर्देश
दिल्ली हाई कोर्ट ने 19 नवंबर को दिल्ली सरकार और पुलिस को निर्देश दिया था कि आठ सप्ताह के भीतर इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) और कार्य योजना तैयार करें।