शामली: में आगामी 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रों की तैयारियों के लिए श्रद्धालु पूरी तरह से जुट गए हैं। बाजार माता रानी की प्रतिमाओं, श्रृंगार के सामान, और पूजा सामग्री से सज गए हैं। रविवार को शहर के हनुमान रोड पर श्रद्धालुओं द्वारा माता रानी की प्रतिमाओं की खरीदारी की गई।
नवरात्रों के दौरान श्रद्धालु कलश स्थापना, अखंड ज्योति, और माता की चौकी जैसे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है, और महिलाओं ने बाजारों में पूजा सामग्री के साथ सुंदर सांझी मां की भी खरीदी की।
ये भी पढ़ें : श्री हनुमान धाम में 55वें रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन हुआ भव्य आयोजन
पूजा के लिए कलश, नारियल, चुनरी, रोली, पान, घी, धूप बत्ती, अगरबत्ती, लोंग, सुपारी, कपूर आदि वस्त्रों की दुकानों पर भी भीड़ दिखाई दी। साथ ही नौ दिन के व्रत के लिए कुट्टू का आटा, फल, और व्रत के अन्य सामग्रियों की भी खूब बिक्री हो रही है।
देवी मंदिरों में भी शारदीय नवरात्रों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिरों की साफ-सफाई और भव्य सजावट का कार्य किया जा रहा है ताकि श्रद्धालु नवरात्र पर्व को पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मना सकें।