- विज्ञापन -
Home Crime बुखार का प्रकोप, तालाब मे मच्छर पाल बीमारी बाँट रहा नगर पालिका...

बुखार का प्रकोप, तालाब मे मच्छर पाल बीमारी बाँट रहा नगर पालिका गंजडुण्डवारा, जाने पूरा मामला

Kasganj News: गंजडुंडवारा नगर पालिका हर दिन मच्छरों को भगाने के लिए हजारों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि मच्छरों का झुंड हर दावे पर डंक मार रहा है। लोग बीमारियों से परेशान हैं, घर-घर में बुखार और अस्पताल के मरीज भरे पड़े हैं, फिर भी पालिका की नींद नहीं टूट रही।

क्या है पूरा मामला? 

- विज्ञापन -

जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा में नगर पालिका हर साल मच्छरों को रोकने पर लाखों रुपये खर्च करती है। इस वक्त भी हर दिन हजारों रुपये का फॉगिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे कराया जा रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि पालिका खुद कादरगंज रोड के तालाब में कूड़ा डालकर मच्छरों को बढ़ावा दे रही है जिससे लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मलेरिया, डेंगू और वायरल बुखार के कारण हर घर में मरीज है और अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं।

ये भी पढ़े: माया फेरेगी अखिलेश के मंसूबों पर पानी! चार सीटों पर लिखी ये कहानी

दवा के बावजूद बड़ रहे मच्छर

पालिका के इन दवाऔ के बावजूद मच्छरों की तादाद बढ़ती जा रही है। जिम्मेदार अधिकारी मानते हैं कि गंदगी और मच्छरों के कारण हालात बिगड़ रहे हैं, लेकिन फिर भी केवल खानापूर्ति ही की जा रही है। सफाई योजना पर कोई ठोस काम नही हो रहा है। जिससे लोगो मे आक्रोश बड़ रहा है।

डॉकटर ने दी चेतावनी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक, डॉ. आकाश ने चेतावनी दी है कि  “अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो बीमारियां और गंभीर हो सकती हैं। पालिका लोगों की सेहत को लेकर लगातार बेपरवाह है। गंदगी और मच्छरों के डंक से कस्बे के लोग बेहाल हो रहे हैं। ।घर-घर मे मरीज चारपाई पर है। ”

यह भी पड़े: दो पक्षों में एक ठेले को हटाने को लेकर हुआ विवाद,पुलिस तक पहुंचा मामला 

- विज्ञापन -
Exit mobile version