मोहसिन खान
बदायूं- यूपी के बदायूं में दीवाली पर एक दर्दनांक सड़क हादसे में दो समेत 6 लोगो की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि पुलिस ने फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है, यह हादसा बदायूं के मुजरिया गांव के पास हुआ है। इससे परिवार वालों में कोहराम मच गया है, बताया जा रहा है कि ये लोग दिल्ली से दिवाली मनाने के लिए अपने गांव जा रहे थे, पुलिस का कहना है कि दो महिलाओं, दो बच्चों और दो युवकों की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कराने के प्रयास तेज़ कर दिए है।
ये भी पढ़े: Diwali: वो मुगल बादशाह, जिन्होंने किया ‘लक्ष्मी जी’ का पूजन
नोएडा में करते थे टेंपो सवार काम
बताया जा रहा है कि टेंपो सवार नोएडा में काम करते थे और सभी दीवाली मनाने के लिए अपने गांव जा रहे थे, जिसके लिए उन्होंने नोएडा से टेंपो बुक किया। गुरूवार सुबह में करीब सात बजे उनका टेंपो मुजरिया गांव के पास पहुंचा तो गलत दिशा में आ रहे ट्रैक्टर ने उनको ज़ोरदार टक्कर मार दी, हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, जिससे आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और फिर सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया, जिसमें डाक्टर्स ने दो बच्चों समेत 6 लोगो को मृत घोषित कर दिया।