spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Shamli में आवारा कुत्तों के झुंड ने हिरण पर किया हमला, मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग

Shamli News : कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली के जंगलों में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक जंगली हिरण पर हमला कर, उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर उपचार कराने के बाद घायल हिरण (Dog Attacks Deer) को स्वास्थ्य विभाग को सपुर्द कर दिया है।

गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली के जंगलों में आवारा कुत्तों ने एक हिरण के बच्चे पर हमला करते हुए उसे दौड़ा लिया। हिरण ने भाग दौड़ करते हुए अपनी जान बचाने का प्रयास किया मगर आवारा कुत्तों के हमले से बच नहीं पाया।

खेतों पर काम कर रहे किसानों ने ग्रामीणों की मदद से लाठी-डंडे लेकर आवारा कुत्तों के झुंड को मौके से भगाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मुकेश दिनकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पशुपालन स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। और घायल हिरण का उपचार कराया।

पुलिस टीम ने घायल हिरण का उपचार कराने के बाद हिरण को पशुपालन विभाग को सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें : Shamli : स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने दिए सुधार करने के निर्देश

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts