Ghaziabad News: दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से प्रदुषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी गंभीरता को देखते हुए किसानों के पराली जलाने व किसी भी तरह के कंस्ट्रक्शन पर भी रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं। किसानों के द्वारा अगर पराली जलाने का प्रयास किया जा रहा है तो उन पर प्रशासन द्वारा कारवाई भी की जा रही है।
गाजियाबाद में अवैध रुप से जलाए जा रहे पराली
वहीं, अगर गाजियाबाद के लोनी की बात करें तो यहां अवैध रूप से चलने वाली फैक्ट्रियों से निकलने वाले ई-वेस्ट को रात के अंधेरे में जलाया जाता है, जिसके कारण आस पास के इलाकों में धुआं फैल जाता है लोगों को सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन के ढुलमुल रवैये से अवैध कार्य करने वालों की हिम्मत लगातार बढ़ रही है।
यति नरसिंहनंद पहुंचे डासना देवी मंदिर, वीडियो जारी कर कही ये बड़ी बात
लोगों को हो रही सांस लेने परेशानी
बता दें कि, लोनी थाना क्षेत्र के चिरौडी गांव के जंगल में एक अवैध कालोनी के पास सड़क पर डाल कर ई-वेस्ट को जलाया जाता है रात के अंधेरे में घने जंगल में जलाएं जाने वाले ई-वेस्ट से निकलने वाला धुआं आसपास के इलाकों में फैल जाता है, जिससे रात में सो रहे लोगों को सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह से कालोनी की सड़क पर भारी मात्रा में ई-वेस्ट को जलाया जा रहा है। आग की लपटे और उससे निकलने वाला धुआं लोगों को मौत बाट रहा है और प्रशासन व पुलिस इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
नर्सरी स्कूल, छोटे प्लॉट और वृद्धाश्रम की पेशकश, जानिए अथॉरिटी का क्या है प्लान