- विज्ञापन -
Home Crime Elvish Yadav: सांप, जहर और विवाद… एल्विश यादव के मामले में 23...

Elvish Yadav: सांप, जहर और विवाद… एल्विश यादव के मामले में 23 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला

Noida News: नोएडा में यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। हालांकि, कोर्ट में अवकाश होने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 23 दिसंबर को निर्धारित की गई है।

क्यों हुआ मामला दर्ज? 

- विज्ञापन -

गौरतलब है कि एल्विश यादव पर सांप और उसके जहर के इस्तेमाल का गंभीर आरोप है। जिसके चलते नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। फिलहाल एल्विश जमानत पर बाहर हैं।

यह भी पड़े: Amroha News: संभल घटना के बाद जिले में हाई अलर्ट, जुमे की नमाज़ पर की गई ये बड़ी तैयारी 

ED भी लगा जांच में 

इस मामले मेंEnforcement Directorate (ED) भी जांच कर रही है।  जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है। पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब देखना होगा कि कोर्ट इस मामले में आगे क्या निर्णय लेता है।

इस पर भी नजर डालें: Ghaziabad News:मंदिर के चेंजिंग रूम में मिला छुपा कैमरा, महंत पर गिरी कानून की गाज

जानें  क्या है NDPS ACT…

Narcotics Drugs And Psychotropic Substances (NDPS) 1985 में भारत में मादक पदार्थो के दुरुपयोग और उनकी अवैध तस्करी को रोकने के लिए लागू किया गया। इस कानून के तहत Narcotic और  Psychotropic पदार्थो के उत्पादन, बिक्री, उपयोग और परिवहन पर कड़ी पाबदियां लगाई गई हैं। इसमें अपराधियों के लिए भारी जुर्माने और लंबी जेल सजा जैसे कड़े दंड का प्रावधान है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज को नशे की लत और तस्करी से सुरक्षित रखना है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version