Etawah Accident : इटावा तिलक समारोह कार्यक्रम में जा रही स्लीपर बस ट्रैक्टर से कट लगने के चलते खंदी में पलट गई। बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने और बढपुरा थाना पुलिस, पछांयगाव पुलिस ने घायलो को बस से निकालकर उपचार के लिए सीएचसी उदी भेजा।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड से यूपी (Uttar Pradesh) के आगरा जिला बाह जरार तिलक समारोह कार्यक्रम में बस जा रही थी। जिसमें करीब 60 से ज्यादा लोग सवार थे। बढपुरा थाना क्षेत्र के बाह उदी मार्ग पर स्थित ग्राम मदायन मोड के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित ईट से भरे ट्रैक्टर ट्राली के कट लगने से बस खंदी मे जाकर पलट गई।
वहीं घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अवनीश राय, एसएसपी संजय कुमार के साथ जिले के आलाधिकारी, घायलों को देखने उदी सीएचसी पहुंचे। हादसे (Etawah Accident News) में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल है। जिनमे एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मध्य प्रदेश से आगरा जा रही थी बस
बता दें बीते शुक्रवार की रात मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक स्लीपर बस में सवार होकर करीब पांच दर्जन से अधिक लोग तिलक समारोह के कार्यक्रम में जा रहे थे। तभी इटावा के बढ़पुरा थाना क्षेत्र के मदायन मोड़ पर सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ईंटों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ने बस को कट मार दिया।
इसकी वजह से यात्रियों से भरी बस खंदी में जाकर पलट गई। इस हादसे में बताया जा रहा है करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल है। जिनका उपचार सीएससी उदी में किया जा रहा है।
वहीं एक महिला समेत पांच लोगों को गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने मुख्यालय के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है। इस घटना की जानकारी पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अवनीश राय, एसएसपी संजय कुमार वर्मा भी अपने आला अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। वहीं बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरे वाहन से पुलिस प्रशासन की ओर से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
By Abhilash Bajpai
यह भी पढ़ें : FATEHPUR ACCIDENT : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम, ड्राइवर मौके फरार!