Etawah Ballon : बालीवुड की फिल्म कोई मिल गया तो लगभग सभी लोगों ने देखी होगी, जिसमें अंतरिक्ष से एक उडन तस्तरी जमीन पर उतरती है और उससे एक एलियन धरती पर रह जाता है। कुछ इसी तरह की चर्चा इटावा के बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम बाउथ में इस समय हो रही है। यहां पर एक गुब्बारे जैसा संयंत्र आसमान से गिरता देख ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बन गया। इस बड़े से गुब्बारे में एक डिवाइस लगी है जो जीपीएस सिस्टम की तरह प्रतीत हो रही है। इसकी जानकारी होने पर बलरई पुलिस मौके पर पहुंची और पूरा मामला जाना।
काफी प्रयास के बाद भी पुलिस को जब कुछ समझ नहीं आया तो इस की जानकारी आलाधिकारियों को दी गई। चाइना और कोरिया की भाषा गुब्बारे पर लिखी हुई दिखाई दे रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह मौसम विज्ञान से संबधित एयर डिवाइस सिस्टम है।
GPS सिस्टम के ऊपर अंग्रेजी में लिखा है वेदर
गुरुवार देर रात आसमान से एक बलून गिरता देख ग्रामीणों में कोतूहल का विषय बन गया। थोडी ही देर में इलाके के आसपास यह चर्चा आग की तरह फेल गई और लोग इसकी जानकारी जुटाने में लग गए।
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। ऐसा बताया जा रहा है कि गुब्बारे पर जो जीपीएस सिस्टम है उसके ऊपर वेदर लिखा हुआ है। उसके पिछले हिस्से में चाइना भाषा में बहुत कुछ लिखा हुआ है। जबकि गुब्बारे के ऊपर उत्तरी कोरिया लिखा समझ आ रहा है।
गुब्बारे में जल रहीं रंग बिरंगी लाइट
देखने में लगता है कि यह मौसम विज्ञान केंद्र का कोई एयर डिवाइस है। इस गुब्बारे में कई प्रकार की रंग बिरंगी लाइट जल रही थी। उसके आसपास अलग-अलग जगह पर मोबाइल चार्जर जैसी डिवाइस पड़ी हुई थी। जिनमें अलग-अलग रंग की लाइट जल रही थी।
मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे बलरई थाना निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने देखा गुब्बारा जीपीएस सिस्टम के साथ अलग पड़े हुए थे, मौके पर पहुँची पुलिस ने उसको अपने कब्जे में लिया व उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और एसडीएम जसवंत नगर दीप शिखा को दी।
बलून गिरने से कुछ देर पहले ही निकला था एक जहाज
इसके गिरने पहले निकला था एक जहाज ग्रामीणों ने बताया की गुब्बारा गिरने से कुछ समय पूर्व ही मेरे गांव के ऊपर से एक जहाज गुजर कर गया था। उसके कुछ समय बाद ही देखा तो सड़क के किनारे झाड़ियां में गुब्बारा और उसके आजू-बाजू में कई माउस जैसे या मोबाइल चार्जर जैसे उपकरण अलग-अलग हिस्सों में पड़े हुए थे। अब सोचने की बात है कि यह क्या चीज है?
इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने उस गुब्बारे के साथ-साथ जीपीएस सिस्टम और अन्य पड़े हुए टुकड़ों को अपने कब्जे में ले लिया है व उसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।