spot_img
Saturday, December 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Etawah : जंगल में 8 साल के बच्चे की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, पांच दिन से था लापता, जांच में जुटी पुलिस!

Etawah News : इटावा में एक आठ साल के बच्चे की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बच्चे का शरीर कूड़े के ढेर में दो हिस्सों में मिला और उसके कपड़े फटे हुए हैं। शरीर पर चोट के निशान भी हैं। बच्चा पांच दिन से घर से लापता था। बच्चे के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।

पुलिस (Etawah Police) लगातार बच्चे की तलाश कर रही थी। वहीं शुक्रवार को देर शाम को उसका शव घर से करीब 600 मीटर दूर जंगल के पास से मिला। सूचना पर सीओ और इंस्पेक्टर थाना पुलिस के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। मामला इटावा के थाना जसवंतनगर का है।

14 अप्रैल को घर से लापता हुआ था ओम

गांव सिरसा की मड़ैया निवासी मुलायम सिंह का आठ वर्षीय पुत्र ओमजी उर्फ लकड़ी 14 अप्रैल की सुबह घर से बाहर खेलने गया था। जब देर शाम तक नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया था।

उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों के यहां भी फोन करके पता किया तो उसका कहीं पता नहीं चल सका। बालक के साथ किसी अनहोनी की घटना (Etawah Murder News) के भय से मुलायम सिंह ने जसवंतनगर थाना में लापता गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद परिजनों समेत पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

गड्ढे़ से बदबू आने पर हुआ खुलासा

etawah-shock-after-the-decapitated-body-of-an-8-year-old-child-was-found-in-the-forest-he-was-missing-for-five-days-police-is-investigating

शुक्रवार सुबह ओमजी की मां विमला देवी अपने घर के पीछे जमुना किनारे जंगल मे लापता पुत्र की तलाश में थी। तभी उसे घर से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर जंगल के एक गड्ढे़ से बदबू लगी, तो उसने अपने परिजनों को बुलाकर देखा। बालक के शरीर से अलग सिर अलग था। गड्ढ़े में कुछ दिखने पर उसने सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने पुलिस व ग्रामीणों की सहायता की गड्ढे़ की तलाशी ली, तो लापता बालक का शव गड्ढे से दो टुकड़ों में बरामद किया है। बालक के शरीर से अलग सिर अलग था।

आरोपों के आधार पर की जा रही जांच

मामले में इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया, लापता मासूम के शव मिलने के मामले को लेकर पुलिस की गहन जांच जारी है। आगरा के बाह इलाके के एक गांव के रहने वाले 27 साल के युवक पर मासूम के परिजनों ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। इस आधार पर आरोपी और उसके पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा होगा। हमें बच्चे की लापता होने की सूचना मिली थी। हम उसकी तलाश भी कर रहे थे लेकिन उसकी हत्या कर दी गई।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts