- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Fatehpur : डम्फर ने स्कूटी में मारी टक्कर, 70 मीटर तक घिसटती...

Fatehpur : डम्फर ने स्कूटी में मारी टक्कर, 70 मीटर तक घिसटती चली गई स्कूटी, चालक की मौत!

Fatehpur : Dumper hits Scooty, Scooty gets dragged for 70 meters, driver dies!

Fatehpur : फतेहपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार डम्फर चालक ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद युवक पर टायर चढ़ने से उसका शरीर दो टुकड़े में बंट गया। स्कूटी टायर में फंसने से 70 मीटर तक चालक घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद चालक डम्फर छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बाँदा सागर मार्ग को जाम कर दिया।

डम्फर छोड़ कर भाग निकला चालक

- विज्ञापन -

जिले के ललौली थाना क्षेत्र के मुतौर गांव के रहने वाले नफीस अहमद का 20 वर्षीय पुत्र रिजवान स्कूटी से बहुआ किसी काम से जा रहा था। रिजवान स्कूटी लेकर गांव से कुछ दूर पहुच तभी पेट्रोल पंप के पास बाँदा की ओर से गिट्टी लेकर तेज रफ्तार में आ रहे

डंफर चालक ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही रिजवान सड़क पर गिर गया और टायर चढ़ने से रिजवान के शरीर के दो हिस्से हो गए। जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्कूटी टायर में फंसने से चालक 70 मीटर तक घसीटते हुए लेकर गया और ट्रक को छोड़कर भाग गया।

सड़क पर करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बाँदा सागर मार्ग को जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर करीब एक किलोमीटर तक जाम लग गया। सूचना पर पहुचे पुलिस के अधिकारी परिजनों को समझने का प्रयास में लगे रहे। सड़क पर करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा।

ट्रकों की वजह से आए दिन होते हादसे

परिजनों चालक के खिलाफ कार्यवाही के साथ मुआवजा की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ओवरलोड ट्रकों के वजह से आये दिन हादसे में लोगों की जान जा रही हैं और जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर रहा है।

 

By Abhilash Bajpai

- विज्ञापन -
Exit mobile version