Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मेला देखने गए एक भाई-बहन पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। पर्स का धयान न रखने के कारण हुआ हादसा। फिलहाल पुलिस ने शिकायल दर्ज कर मामले में जांच शुरु की है।
जानें पूरा मामला
मामला यह है कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव के रहने वाले अंकुर शर्मा अपनी बहन अर्चना के साथ मेला देखने गए थे। मेला घूमते-घूमते दोनों एक चाट के ठेले पर पहुंचे और वहीं चाट खाने लगे। इसी दौरान अर्चना ने अपना पर्स पास की कुर्सी पर रख दिया। बस चंद मिनटों के बाद जब दोनों ने अपना ध्यान पर्स की तरफ किया तो देखा कि वह गायब हो चुका था।
क्या सामान मौजूद था?
चंद मिनटों में पर्स गायब हो गया। दोनें में पर्स को लेकर खल बली मच गई थी। पर्स में 1600 रुपये नगद और अर्चना का आधार कार्ड भी था। पर्स के अचानक गायब होने से भाई-बहन के होश उड़ गए। अंकुर ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
यह भी पड़े: Noida News: गुस्से में सनके आदमी ने चाकू से गोघकर की हत्या…जानें पूरा मामला
पुलिस में की शिकायत
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि अंकुर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है और चोर की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह भी पड़े: नोएडा में Diabetes का कहर, हर उम्र के लोग आ रहे चपेट में.. मरीजों की संख्या 10 करोड़ के पार