spot_img
Friday, November 1, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

शादी कराने के नाम पर वसूले 60 हजार, फिर लुटेरी दुल्हन के 1.25 रुपए लेकर हुए रफ्फूचक्कर, जानें पूरा मामला

Fatehpur News: गंजडुण्डवारा विकास खंड क्षेत्र मे गांव फतेहपुर मे अजीबो गरीब मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमे एक व्यक्ति से कुछ नामजदो ने शादी के ऐवज मे पहले 60 हजार वसूले, फिर रात मे वही दुल्हन खुद लुटेरी बन साथियो के साथ 1.25 हजार ले रफ्फूचक्कर हो गई। घटना के सम्बंध मे पीडित ने कोतवाली मे शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

लुटेरी दुल्हन के साथ एक 1.25  ले हुए रफ्फूचक्कर

इस घटना मे पीड़ित उल्फत होरी लाल निवासी फतेहपुर, मऊ बस्तर के अनुसार वह शादी न होने के कारण परेशान था।जिसको लेकर 26 अक्टूबर को उसकी शादी कराने को लेकर मुन्नालाल निवासी वनखण्डी थानारोड गंजडुण्डवारा और नेमसिंह निवासी नगला चिना,चिरौला लड़की दिखाने के लिये कादरचौक बदायूं ले गये। एक मंडी जैसी जगह पर लड़की दिखाई गई। वह उससे शादी को राजी हो गया। जिसके बाद उससे शादी कराने के एवज में 60 हजार ले लिए। रात मे शादी भी करा दी गई। जिसके बाद दुल्हन को एक मोबाइल भी नामजदो ने ही दे दिया।वह थका था, इसलिए जल्द सो गया था।

एक तरफा प्यार का पागलपन…..देवर ने पहले भतीजी और भाभी को मारी गोली, फिर खुद को किया खत्म

क्या है पूरा मामला?

वहीं, नेम सिंह, मुन्नालाल उसकी दुल्हन से मोबाइल पर काफी रात तक बात करते रहे। उक्त लोग 27 अक्टूबर को रात्रि में उसके घर आए और दुल्हन बनी लुटेरी बहू को मेरे घर से कीमती सामान मोबाइल तथा जमीन बेचकर नकद रखे एक लाख पच्चीस हजार रूपए निकाल कर साथ ले रफूचक्कर हो गये। जिनको घर से निकलता देख गांव के एक व्यक्ति राजू ने टोकते हुऐ पूछा लेकिन वे शातिर तरीके से जबाव दे निकल गये। सुबह जब मेरी आखं खुली तब मेरी पत्नी दुल्हन घर पर नहीं थी और सामान व कैश एक लाख पच्चीस हजार गायब थे।जिसके बाद जानकारी करने पर घटना का पता चला और कोतवाली मे नामजदो के विरुद्ध शिकायत दे दी है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज रफ्तार कार महिला को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, मामले की जांच जारी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts