- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Ghaziabad इलेक्ट्रिक गोदाम में लगी आग, धुएं में फंसे 8 लोग

इलेक्ट्रिक गोदाम में लगी आग, धुएं में फंसे 8 लोग

बिल्डिंग के ऊपरी मालों पर रिहायश, बेसमेंट में चल रहा था गोदाम
गाजियाबाद। पॉश इलाके इंदिरापुरम की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में चल रहे इलैक्ट्रॉनिक के गोदाम में भीषण आग लग गई। जिस बिल्डिंग में आग लगी उसके दो ऊपरी मालों पर लोग परिवार के साथ रह रहे थे। गोदाम में लगी आग से उठे धुएं ने ऊपर के माले पर बने मकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
धुआं तमाम घरों में भर गया। घर में मौजूद लोग निकल पाते इससे पहले ही धुएं और तपिश की वजह से लोग अपने घरों में ही फंस गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर सर्विस की मदद से बामुश्किल लोगों को बाहर निकाला।
इस बिल्डिंग में हुआ हादसा

इंदिरापुरम के नीतिखंड इलाके में भवन संख्या 440 है। इस भवन में बेसमेंट के अलावा दुमंजिला मकान बना है। इस मकान के बेसमेंट में इलैक्ट्रॉनिक्स का गोदाम बना है। इसी गोदाम में आग लगी।
संकरा रास्ता बना आग बुझाने में बाधा

- विज्ञापन -

फायर सर्विस के कर्मचारियों और अफसरों की मानें तो जिस बेसमेंट में गोदाम चल रहा था। उसमें जाने का रास्ता बेहद संकरा था। आग बुझाते वक्त फायर फाइटर्स को संकरा रास्ता बाधा बना जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में देरी हुई।
पहले धुंआ निकाला, फिर लोगों को बचाया

धुएं में फंसे लोगों को निकालने से पहले फायर सर्विस के जवानों ने स्मॉग एग्जॉस्ट की मदद से पहले धुएं को फ्लेट्स से बाहर निकाला। फिर फ्लेट में फंसे 8 लोगों को सकुशल बाहर लाया गया।

एहतियातन घंटों सड़क पर रहे कई परिवार

इस आग को बुझाने के बाद फायर सर्विस के जवानों ने एहतियातन सकुशल फ्ल्ट्स से निकाले गए लोगों को बिल्डिंग से बाहर ही रहने की सलाह दी। आग लगने से कमजोर हुई बिल्डिंग गिर न जाए इस आशंका के चलते समाचार लिखे जाने तक कई परिवारों को सड़क पर ही रूकना पड़ा।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version