Firozabad Road Accident: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को अयोध्या से वृंदावन जा रही यात्री बस सड़क पर खड़े एक टैंकर से पीछे से टकरा गई। इससे बस में सवार तीन श्रद्धालुओं की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अन्य पांच घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा
बता दें कि, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात से तीर्थ यात्रा पर उत्तर प्रदेश जा रही तीर्थयात्रियों की बस शुक्रवार सुबह एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस सड़क पर खड़े एक कैंटर से पीछे से टकरा गई, जिससे बस में सवार आठ यात्री बुरी तरह घायल हो गए।
नगर आयुक्त को मानवाधिकार आयोग की बड़ी चेतावनी, लगने वाली स्टार्म पंप को लेकर किया ये बड़ा सवाल
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि बस गुजरात के करीब 40 तीर्थयात्रियों से भरी थी और अयोध्या से वृंदावन जा रही थी। यह हादसा सुबह छह बजे हुआ। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायलों का इलाज जारी
पुलिस अधीक्षक (SP) ग्रामीण ने बताया कि अस्पताल में भर्ती घायलों में राधा बेन (60 वर्ष) पत्नी कांतिभाई, ईशा पटेल (दो वर्ष) पुत्री बीएल पटेल और युग (13 वर्ष) पुत्र मिलन की उपचार के दौरान मौत हो गई इसेक साथ ही पांच अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। इस हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। काफी देर तक लोगों को अपने वाहन निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ देर बाद इसे चालू कर दिया गया। पुलिस के अनुसार मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।
‘सपा को लोक-लाज नहीं….’,समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे CM योगी, कही ये बड़ी बात