- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Ghaziabad गाजियाबाद में कान के पर्दे का नि:शुल्क ऑपरेशन कैंप का की शुरुआत,...

गाजियाबाद में कान के पर्दे का नि:शुल्क ऑपरेशन कैंप का की शुरुआत, 111 जरुरतमंदो को मिलेगा इलाज

22
Ghaziabad News
Ghaziabad News

Ghaziabad News: गाजियाबाद में बीते दिन विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हर्ष ई एन टी अस्पताल में प्रेमानंद महाराज जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ 111 गरीब मरीजों के कान के पर्दो का नि:शुल्क ऑपरेशन के शिविर का उद्घाटन भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष (पश्चिम उत्तर प्रदेश) सत्येंद्र शिशोदिया के द्वारा किया गया। जिसमें उनके साथ गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष (भाजपा) और वरिष्ठ ई एन टी सर्जन डॉ बी पी एस त्यागी भी मौजूद रहे।

सत्येंद्र शिशोदिया ने क्या कहा?

- विज्ञापन -

इस खास अवसर पर सत्येंद्र शिशोदिया ने कहा कि वह डॉ. त्यागी द्वारा किए गए इस कार्य का अभिनंदन करते हैं और उनकी सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं, उन्होंने आगे बताया कि डॉ साहब द्वारा पिछले 26 वर्षों से इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है जो कि एक प्रशंसनीय कार्य है और ऐसे कार्यों के लिए वह और उनकी टीम हमेशा डॉ साहब के साथ रहेंगी।

Indian pregnant prisoners law: जेल में गर्भवती हुई हत्या की आरोपी मुस्कान… कानून, नैतिकता और जेल व्यवस्था पर उठे सवाल

इसके साथ ही भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि हमारे समाज को डॉ त्यागी जैसे जुझारू डॉक्टरों की जरूरत है जो समाज के गरीब मरीजों की स्वास्थ्य सेवा करते रहे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए टी.बी मुक्त भारत के अभियान को सफल करने में भी डॉ त्यागी के सहयोग की उम्मीद करते हैं और स्वास्थ्य संबंधी हर तरह के कार्यों के लिए वह डॉ साहब का सहयोग करते रहेंगे ।

26 वर्षों से किया जा रहा शिविर का आयोजन

डॉ बीपी एस त्यागी ने बताया कि उनके द्वारा इस शिविर का आयोजन पिछले 26 वर्षों से किया जा रहा है जिसमें हर वर्ष गरीब मरीजों के कान पर्दो का निःशुल्क ओप्रेशन किया जाता है। और इस वर्ष भी 111 गरीब मरीजों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है और यह कैंप 7 अप्रैल से आरम्भ होकर 17 अप्रैल तक निशुल्क कराया जाएगा। इसके साथ ही डॉ साहब ने सत्येंद्र शिशोदिया को एक मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया और साथ ही मयंक गोयल का भी सम्मान करके उनका आभार जताया।

Vinay Shankar Tiwari News: ईडी की कार्रवाई में फंसे पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी, 700 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी में गिरफ्तारी

- विज्ञापन -