spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

अमरोहा गंगा तिगरी मेले में पहुंचने लगे श्रद्धालु : 30 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान, लेजर शो रहेगा आकर्षण का केंद्र

Mohd Majid

गंगा तिगरी मेला तैयारी:

Amroha: यूपी के जनपद अमरोहा के गजरौला स्थित तिगरी गंगा मेले में अब रौनक पूरी तरह से बढ़ने लगी है। इतना ही नहीं मेला स्थल की तरफ अब श्रद्धालुओं का आगमन भी तेजी से शुरू हो चुका है। अगले एक-दो दिन में मेला स्थल पूरी तरह श्रद्धालुओं से भर जाएगा। उधर, पुलिस की कोतवाली भी तैयार है। दमकल विभाग का दफ्तर भी पूरी तरह तैयार है। सदर चौक पर लगभग सभी मनोरंजन के साधन तैयार हो चुके हैं। मेला प्रभारी माया शंकर यादव ने बताया की तैयारी पूरी हो चुकी हैं और श्रद्धालु भी अब बड़ी तादाद आने लगे हैं। आने वाले दो-तीन दिन में ही श्रद्धालु पूरी तरह से अपना बसेरा गंगा की रहती पर कर देंगे। तिगरी गंगा मेले का शुभारंभ 11 नवंबर को होगा। कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान 15 नवंबर को है। मुख्य स्नान के दिन 30 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

लेजर शो रहेगा आकर्षण का केंद्र

ये भी पढ़े: आगरा ब्रेकिंग: रिश्वत मामले में बहाल हुए मंडलीय शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा, आगरा में पुनः तैनाती

वीओ-हम आपको बता दें कि तिगरी गंगा मेले में लेजर शो आकर्षण का केंद्र बनेगा। मेले में गंगा अवतरण से लेकर विभिन्न कार्यक्रम लेजर शो में दिखाए जाएंगे। गंगा तट प्रस्तुति से गूंज उठेगा। आस्था का प्रतीक तिगरी गंगा मेला 11 नवंबर को विधि विधान से पूजन के साथ शुरू होगा। मेले में कई संस्कृति के दर्शन होंगे। पूजन के दिन गंगा तट 11 हजार दीपों से जगमग होगा। काशी के ब्राह्मण वेद मंत्रों का उच्चारण करेंगे। वहीं सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र इस बार लेजर शो रहेगा। जिसमें गंगा अवतरण से लेकर अनेक प्रसंग दिखाए जाएंगे।

ड्रोन कैमरे से  रखी जाएगी निगरानी

बता दें कि इस बार गंगा मेले में बनाए गए कंट्रोल रूम में मेले में पीए सिस्टम और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी मेले क्षेत्र में 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है , जो कंट्रोल रूम से कनेक्ट होंगे। जिनके जरिए कंट्रोल रूम में बैठकर ही मेले की हर गतिविधि की निगरानी की जा सकेगी। कंट्रोल रूम के 24 घंटे संचालन के लिए 28 पुलिसकर्मियों का स्टाफ तैनात किया जाएगा। मेले में सुरक्षा के लिए तैनात 250 पुलिसकर्मियों के पास कंट्रोल रूम के हैंडसेट रहेंगे।

गंगा तिगरी मेला: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, नियम उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

इसके अलावा स्नान घाट पर मुस्तैद फ्लड पीएसी, दमकल कर्मियों को लगाया गया जिससे जरूरत पड़ने पर तुरंत मौके पर पहुंच सकें। गंगा तिगरी मेले को 21 सेक्टर में बांटा गया है 7 Co को लगया गया जिसमें हर सेक्टर का अलग प्रभारी बनाया गया है और एक सेक्टर की जिम्मेदारी उस प्रभारी को दी गई है वहीं अमरोहा पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह का कहना है किसी ने भी नियमों का उल्लंघन किया तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी वही अमरोहा डीएम निधि गुप्ता ने बताया कि मेले को भव्य बनाने के लिए अथक प्रयास किया जा रहे हैं वहीं उन्होंने बताया कि मेले में ड्यूटी के दौरान किसी ने भी अगर लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

ये भी पढ़े: प्रेम विवाह के ज्योतिषीय योग: जानिए कुंडली में कौन से ग्रह बनाते हैं प्रेम विवाह का संयोग

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts