- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh District Kasganj कासगंज नगर पालिका बोर्ड बैठक, सभासदों ने सफाई व्यवस्था और कर प्रस्तावों...

कासगंज नगर पालिका बोर्ड बैठक, सभासदों ने सफाई व्यवस्था और कर प्रस्तावों पर दी राय पर नहीं बन पायी कोई बात

Astro sumit vijayvergiy

- विज्ञापन -

जनपद कासगंज की गंजडुंडवारा नगर पालिका सभागार में कस्बे के विकास को रफ्तार देने को बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक नायब तहसीलदार की मौजूदगी मे सम्पन्न हुई।

बैठक में कुल 21 सभासद उपस्थित रहे।अधिशासी अधिकारी द्वारा बैठक मे ऐजेंडे मे शामिल विकास प्रस्तावों को रखा गया। लेखाकर श्री कांत शर्मा द्वारा बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया एवं आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया।

ये भी पढ़े: The Mid Post Exclusive – हाल-ए-उपचुनावः-कटेहरी में सपा की काट ढूंढ रही भाजपा, अनुसूचित जाति पर दारोमदार

वह पालिकाध्यक्ष हाजी मुनब्बर हुसैन ने ऐजेंडे मे शामिल भवन व भूमि के वार्षिक कर, 39 मदो पर शुल्क लगाए जाने हेतु प्रस्ताव सभासदो के मध्य रख राय ली गई। जिसको लेकर कई घंटे तक मंथन चलता रहा। लेकिन सहमती न बन सकी।वही बैठक सभासद भुवनेश शाक्य द्वारा सफाई व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न उठा इसमे सुधार की मांग की। वही अन्य सभासदो द्वारा सकरी गलियो मे फांगिग कराने हेतु छोटी मशीन के क्रय किए जाने एवं स्प्रे मशीन की तादात को बढ़ाए जाने की मांग की गई।

इस दौरान चैयरमैन हाजी मुनब्बर हुसैन ने सभासदों से अपील की कि कस्बे के विकास के लिए अपने सुझाव सदन में रखते रहें और विकास में सहभागी बने ।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार, लेखाकार श्री कांत शर्मा, केशियर गंगा प्रसाद शाक्य, लिपिक तसलीम अहमद सहित अन्य सभासद उपस्थित रहे।

शांति से सम्पन्न हुई बैठक

विगत कई बोर्ड बैठके सभासदो की आपसी रार के चलते एवं 11 विरोधी सभासदो के बैठक के दौरान बहिष्कार के चलते हंगामेदार रही थी। लेकिन विगत 14 अक्टूबर को अनशन शुरु होने से पहले सफल वार्ता के बाद सुलह हो जाने के चलते विगत बैठको का बहिष्कार करने वाले सभासद आले इमरान, शहाना, मनोज कुमार, ललित वर्मा, रूमी बेगम सहित अन्य भी बैठक मे पहुंचे। लेकिन सुलह के चलते इनके रुख शांत दिखे।

सभासद पति के बैठने का हुआ विरोध

बैठक के दौरान कुछ सभासदो के पति उनके प्रतिनिधि के रूप मे बैठे दिखे। जिसका विरोध रेखा गुप्ता सभासद के पति रामकुमार गुप्ता ने बैठक कार्यवाही प्रारंभ से पूर्व ही कर दिया और वीडियो बनाने लगे। उनका कहना था कि जब आपसी रार के दौरान अन्य बैठको मे इस बात का विरोध हुआ तो इसमें ऐसा नही होना चाहिए। तभी विरोध के चलते महिला सभासदो को बैठक हेतु बुलाया गया। जिनके कुछ समय देर से पहुंचने के बाद ही बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ हो सकी।

(एस्ट्रो सुमित विजयवर्गीय)

ये भी पढ़े: District Kasganj: नगर पालिका प्रशासन कर रहा महापुरुषो व शहीदो का अपमान

- विज्ञापन -
Exit mobile version