spot_img
Saturday, April 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

गंजडुण्डवारा: बिना लाइसेंस आतिशबाजी विक्रय करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही- कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार

दीपावली पर्व को लेकर शांति कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

Ganjdundwara: गंजडुण्डवारा आगामी दीपावली पर्व को लेकर कोतवाली परिसर मे तहसीलदार जितेन्द्र कुमार एवं कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार की मौजूदगी मे शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे आतिशबाजी विक्रेताओं से दीपावली आतिशबाजी की दुकानों पर व्यवस्थाओं सहित अन्य विषय पर चर्चा की गई।

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि बिना लाइसेंस कोई दुकानदार अतिशबाजी नही बेचे।आतिशबाजी की दुकाने निर्धारित जगह एच एन इंटर कालेज मे व्यवस्थित रूप से एल श्रेणी मे ही लगाए।इस दौरान आसपास रेत,अग्निशमन यंत्र अवश्य रखें।इस दौरान पर्व पर लगने वाले बाजार मे जाम से मुक्ति हेतु भी चर्चा की गई।जिस पर कोतवाली प्रभारी ने जाम नियंत्रण हेतु बेरिकेट आदि से व्यवस्था दुरुस्त रखने का अश्वासन दिया।

तहसीलदार जितेन्द्र कुमार ने कहा कि उक्त त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।शरारती तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।शांतिभंग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
इस मौके पर संजय उपाध्याय,समसुल प्रधान शाहिद पोपुलर,अनिल गुप्ता,वसीम कुरैशी, शिवशंकर गुप्ता सहित पटाखा व्यापारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़े: परिवारवाद वाला ‘पीडीए’ अखिलेश को ‘परिवार’ पसंद है!

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts