कासगंज(गंजडुंडवारा: बदायूं–गंजडुंडवारा हाईवे मार्ग पर थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के वरी–बगपास के पास श्रृद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली सामने से आ रहे टैम्पू को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। राहगीरों ने ट्रॉली सीधी कर घायलों को वाहर निकाला। हादसे में 35 श्रद्धालु घायल हो गए।मौके पर खडी एबुंलेस से घायलों को सीएचसी लाया गया।जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।वही सीएचसी गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़े: Ganjdundwara: कोतवाली पुलिस पस्त, चोर मस्त….लगातार हो रही चोरी की घटनाए
गांव अख्तऊ मंगदपुर के ग्रामीण गंगा स्नान को कादरगंज गंगा घाट पर गए थे। गंगा स्नान के बाद वापस घर को आ रहे थे। ट्रेक्टर ट्रॉली गांव वरी बगवास के पास पहुंची सामने से आ रहे टेम्पू को बचाने में तेज रफतार ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। कुछ श्रृद्धालु बाहर तो कुछ ट्रेक्टर ट्रॉली के नीचे दब गए। घटना होते ही चीख पुकार मच गई। आस पास मौजूद लोगों व राहगीरों ने ट्रॉली सीधी कर घायलों को बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी।
एबुंलेस से मौके घायलों को सीएचसी लाया गया। जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।जहां सीएचसी पहुंचे 35 घायलो मे से उपचार के बाद 10 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं अन्य चोटिलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी पर एसडीएम प्रदीप कुमार विमल और सीओ राजकुमार पांडेय सीएचसी पहुंच और घायलों के हालचाल जानकारी घायलों के बेहतर इलाज का प्रबंध करा घटना की जानकारी जुटाई।
हाफता नजर आया सीएचसी
वैसे कस्बे मे सीएचसी तो है लेकिन बडी घटना के समय स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लचर दिखाई देती है। नजर आती है।ऐसे मे छुट्टी के चलते मात्र एक चिकित्सक ने मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से हालात पर काबू पाने मे हाफते नजर आए।सीएचसी पर सुविधाओं का आभाव साफ नजर आया।एक ही चिकित्सक इलाज कर रहा था।
अगर सीएमओ कासगंज ने सूचना पर घटना को गंभीरता से ले इमरजेंसी मे अन्य चिकित्सकों को मौके पर भेजा दिया होता तो घायलो को शायद तुंरत उपचार मिल गया होता।
(सुमित विजयवर्गीय)
ये भी पढ़े: खुद खौफजदा दिखी खाकी…….ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान को पीटा वर्दी फाड़ी, 5 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज