- विज्ञापन -
Home Latest News जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर लिया बड़ा फैसला, एडवाइजरी में कही...

जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर लिया बड़ा फैसला, एडवाइजरी में कही गई ये बड़ी बात

Noida news
Noida news

DM Noida: गौतमबुद्ध नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के बाद मंगलवार को धूप खिली। इसके साथ ही प्रदूषण भी कम देखने को मिला। जिसके बाद जिला प्रशासन ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि जिस इलाके में प्रदूषण कम है, वहां स्कूल खुलेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

जिला प्रशासन ने स्कूलों को खोलने का लिया फैसला 

- विज्ञापन -

मामले को लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 26 नवंबर की शाम को एडवाइजरी जारी कर कहा कि 27 नवंबर को स्कूल खुलेंगे। एडवाइजरी में बताया गया है कि स्कूल को अपने इलाके का प्रदूषण स्तर खुद देखना होगा। इसके बाद तय करना होगा कि ऑनलाइन क्लास चलानी है या ऑफलाइन। इससे पहले 25 नवंबर तक सभी क्लास ऑनलाइन मोड में ही चलाई जा रही थीं। 26 नवंबर से इस आदेश में बदलाव किया गया है। प्रदूषण का स्तर देखने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

कारोबार में आ रही समस्याओं को खत्म करेगा MSME कॉल सेंटर, जल्द ही काम होगा शुरु

अभिभावकों बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें और उन्हें सुबह-शाम घर से बाहर न निकलने दें। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। जिले में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है, इसलिए बच्चों के साथ बुजुर्गों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। जिलाधिकारी ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। वाहनों का कम से कम प्रयोग करें। घरेलू कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, यह ग्रैप-4 का उल्लंघन है। अगर कहीं भी ग्रैप-4 का उल्लंघन दिखे तो उत्तर प्रदूषण नियंत्रण विभाग को सूचित करें।

Kanpur Hospital: चेहरे की मुस्कान नहीं पड़ेगी फीकी, कानपुर के इस अस्पताल में बनेगी आधुनिक डेंटल लैब

- विज्ञापन -
Exit mobile version