spot_img
Wednesday, March 12, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Yogi in Noida: गौतमबुद्ध नगर बना हेल्थ टूरिज्म का हॉटस्पॉट, सीएम योगी बोले – दुनिया की नजरें टिकीं!

Yogi in Noida: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा में ‘शारदा केयर-हेल्थ सिटी’ का उद्घाटन किया। उन्होंने शारदा ग्रुप को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए इसे स्वास्थ्य और निवेश का बेहतरीन संयोजन बताया। सीएम योगी ने कहा कि किसी भी विकसित समाज के लिए आधुनिक और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं अत्यंत आवश्यक हैं। सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर हेल्थ टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है और इस क्षेत्र की ओर वैश्विक स्तर पर ध्यान दिया जा रहा है। पिछले एक दशक में देश की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि 70 वर्षों में केवल 6 एम्स थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में इनकी संख्या 22 हो गई है। उत्तर प्रदेश में भी 2017 तक मात्र 12 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि बीते 8 वर्षों में 40 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। इसके अलावा, निजी क्षेत्र में 37 और पीपीपी मॉडल के तहत 3 मेडिकल कॉलेज (संभल, महाराजगंज और शामली) भी स्थापित किए गए हैं।

Yogi ने कहा कि सरकार बलिया और बलरामपुर में भी मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है, जिनके लिए बजट में प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही, प्रदेश के शेष 6 जिलों में भी मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में दो एम्स (गोरखपुर और रायबरेली) और बीएचयू का आईएमएस पहले से मौजूद है। सरकार हर जिले में निःशुल्क डायलिसिस, सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा उपलब्ध करा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी डॉक्टरों और तकनीकी कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

Kabul attack: तालिबान और ISIS में बढ़ी तनातनी! काबुल पर बड़े हमले की साजिश?

Yogi आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड मिले हैं। इसके अलावा, आशा वर्कर्स, एएनएम, होमगार्ड, पीआरडी जवान और चौकीदारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हेल्थ टूरिज्म का उभरता केंद्र बताया।

सीएम Yogi ने कोविड-19 महामारी के दौरान शारदा ग्रुप की भूमिका की भी सराहना की और कहा कि ‘शारदा केयर-हेल्थ सिटी’ विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर गौतमबुद्ध नगर को हेल्थ टूरिज्म का हब बनाने में मदद करेगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts