एसएचओ सुजीत उपाध्याय हुए सस्पेंड
बता दें कि, दादरी के कोल्ड स्टोरेज में गोमांस मिलने के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। इस मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने डीजीपी मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने और अनदेखी करने पर दादरी के एसएचओ पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने दादरी के एसएचओ सुजीत उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है, जबकि एसीपी दादरी अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
लोनी के विधायक ने लगाया था ये बड़ा आरोप
मामले को लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी उठाया था और उन्होंने इस मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि इस मामले में अधिकारियों की मिलीभगत है और इसी मिलीभगत के चलते कोल्ड स्टोरेज के अंदर भारी मात्रा में गोमांस रखा गया था।
संभल हिंसा के उपद्रवियों और पत्थरबाजों की अब खैर नहीं! योगी सरकार ने कर ली ये बड़ी तैयारी