- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Ghaziabad गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए भरे गए 19 पर्चे, इस डेट तक...

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए भरे गए 19 पर्चे, इस डेट तक ले सकेंगे प्रत्याशी अपना नाम

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव

Ghaziabad News: गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 30 नामांकन फार्म खरीदे गए थे, लेकिन इनमें से मात्र 19 ने ही नामांकन फार्म भरकर जमा किए। आज नामांकन के अंतिम दिन कुल 12 लोगों ने नामांकन फार्म जमा किए। भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा और सपा प्रत्याशी सिंहराज के अलावा अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने वालों में कुलभूषण त्यागी (निर्दलीय), पवन (सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी), विनय कुमार शर्मा (निर्दलीय), मिथुन जायसवाल (निर्दलीय), पूनम (हिंदुस्तान निर्माण दल), रवि कुमार (एआईएमआईएम), गयादीन अहिरवाल (राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी), सोम प्रताप गहलोत (अखिल भारतीय आर्य सभा), वीरेंद्र कुमार (जनवादी राजनीतिक दल) और सत्यम शर्मा (निर्दलीय) शामिल हैं।

भाजपा उम्मीदवार संजीव शर्मा ने किया नामांकन 

- विज्ञापन -

आज नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी सांसद अतुल गर्ग, प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, बृजेश सिंह व कपिलदेव अग्रवाल के अलावा कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी व मेयर सुनीता दयाल के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। नामांकन दाखिल करने के बाद संजीव शर्मा ने कहा कि उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। इस मौके पर राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में भाजपा सभी नौ सीटों पर अवश्य जीत दर्ज करेगी।

सपा प्रत्याशी के नामांकन में कांग्रेसी साथ

भारत गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किए गए सिंहराज भी शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी समेत अन्य कांग्रेसी भी नजर आए। कांग्रेसियों ने कहा कि वे भारत गठबंधन के प्रत्याशी को पूरी ताकत से चुनाव लड़ाएंगे और उसे जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि भारत गठबंधन प्रत्याशी बहुत मेहनती व समर्पित हैं। उन्हें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है।

‘हाथ की हथेली खाली रह गई….’,अखिलेश के ऐलान करते ही BJP ने ले ली चुटकी, कांग्रेस का आया पलटवार

पिंकी चौधरी की पत्नी ने किया नामांकन

हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उर्फ ​​पिंकी चौधरी की पत्नी ने भी नामांकन के आखिरी दिन नामांकन दाखिल किया। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में पूनम एकमात्र महिला प्रत्याशी हैं। उनके पति पिंकी चौधरी झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी बताकर पीटने के आरोप में ढाई महीने से जेल में बंद हैं। पूनम ने हिंदुस्तान निर्माण दल से नामांकन दाखिल किया है। पूनम ने कहा कि उनके पति सत्य और हिंदुत्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में दिक्कतें आएंगी लेकिन हमारा परिवार ऐसी दिक्कतों से हारने वाला नहीं है।

30 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम ले सकेंगे वापस 

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में कुल 19 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। अब 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उसके बाद 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। यानी चुनाव की असली तस्वीर 30 अक्टूबर के बाद ही साफ होगी।

Ratan Tata द्वारा बनाया गया नियम Noel Tata को Tata Sons का चेयरमैन नहीं बनने देगा, जानिए क्यों?

- विज्ञापन -
Exit mobile version