spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

मौलाना से ‘जय श्री राम’ बुलवाने के मामले में मचा बवाल, विधायक ने पुलिस पर लगाया ये बड़ा आरोप

Ghaziabad News: गाजियाबाद में कुछ दिनों पहले एक मौलाना से जय श्री राम बुलवाने का मामला सामने आाया था, जिसके बाद अब इस मामले पर सियासत गरमा गई है। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के मनोज प्रजापति पर मौलाना से जबरदस्ती जय श्री राम बुलवाने आरोप लगाया गया था। जिसके मामले में क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना ने बड़ा एक्शन लेते हुए मनोज प्रजापति को जेल भेज दिया। जिसके बाद अब इस पर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप

मनोज प्रजापति के जेल से बाहर आते ही बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर खुलकर सामने आते हुए पुलिस पर आरोप लगाया है कि, पुलिस ने मनोज प्रजापति से 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत न देने पर पुलिस ने मामले में एक तरफा करवाई की। इसके साथ ही उन्होने पुलिस को लेकर कहा कि पुलिस जय श्री राम जबरदस्ती बुलाने का कोई सबूत नहीं दिखा पाई है। उधर मनोज प्रजापति की पत्नी स्वाति को लगातार धमकी भरे फोन कॉल आने की भी बात की जा रही है।

क्या था पूरा मामला? 

बता दें कि, कुछ दिनों पहले गाजियाबाद की पंचशील सोसायटी में मौलाना आलमगीर नाम के एक मुस्लिम धर्मगुरु को लिफ्ट में रोककर उनसे जय श्री राम के नारे लगवाने की कोशिश की गई थी। आरोप था कि जब मौलाना ने इसे बोलने से मना किया तो मनोज प्रजापति नाम के शख्स ने मौलाना लिफ्ट से बाहर फेंक दिया।

नोएडा एलिवेटेड रोड पर टायर फटने से कार पलटी, दो छात्र हुए घायल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts