- विज्ञापन -
Home Crime कौशाम्बी के कैफे में डेटिंग का धोखा… दिल से नहीं, जेब से...

कौशाम्बी के कैफे में डेटिंग का धोखा… दिल से नहीं, जेब से खेलते थे ठग

Ghaziabad

Ghaziabad: दिल्ली के करीब कौशाम्बी में पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो डेटिंग के बहाने लड़कों को फंसाकर मोटी रकम वसूलता था। गिरोह में तीन पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं, जो डेटिंग एप्स पर लड़कों से संपर्क करती थीं और उन्हें कैफे में बुलाकर उनके ऑर्डर का बिल पांच से छह गुना ज्यादा बनाकर थमाती थीं। जब युवक बिल देने से मना करते तो उन्हें कैफे में बंधक बनाकर धमकाया जाता था। यह मामला तब खुला जब 22 अक्टूबर को एक युवक ने दयालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि कैफे में बुलाकर उसे मनमाना बिल चुकाने के लिए मजबूर किया गया।

- विज्ञापन -

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गिरोह एक सुनियोजित योजना के तहत कैफे में लड़कियों को डेटिंग एप्स पर अकाउंट बनाने के लिए प्रेरित करता था। इन एप्स के माध्यम से लड़कियां युवकों से संपर्क करतीं और थोड़ी बातचीत के बाद मिलने के बहाने कैफे बुलातीं। कैफे में ऑर्डर देने के बाद जब बिल आता, तो उसमें वास्तविक कीमत से कई गुना ज्यादा राशि जोड़ दी जाती थी। अगर युवक बिल का विरोध करते, तो उन्हें डराया-धमकाया जाता था और बंधक बनाकर जबरन वसूली की जाती थी। Ghaziabad पुलिस ने बताया कि गिरोह का उद्देश्य युवकों को मानसिक दबाव में डालकर अधिक से अधिक पैसा ठगना था।

अमरोहा में स्कूल वैन पर फायरिंग से दहशत, ड्राइवर की समझदारी से बची मासूमों की जान

इस मामले के उजागर होने के बाद Ghaziabad पुलिस ने नागरिकों को ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहने की सलाह दी है। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया या डेटिंग एप्स पर अनजान लोगों से मिलने में सतर्कता बरतें। इस तरह की घटनाओं से लोगों को अलर्ट करते हुए, पुलिस ने कैफे के सभी कर्मचारियों के कामकाज पर नजर रखने का निर्णय लिया है और सभी आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कौशाम्बी पुलिस अब गिरोह के अन्य संपर्कों और इसी तरह की अन्य ठगी की घटनाओं की भी जांच कर रही है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version