Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी इलाके में भोपुरा के पास स्थित कोयल एन्क्लेव योजना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल, तीन दिन पहले बिलिंकाइट के दो डिलीवरी बॉय ने अपने तीन अन्य साथियों की मदद से डीएमआरसी कर्मचारियों की सोसायटी पर्ल रेजीडेंसी के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डों पर हमला कर दिया था। गार्डों को लोहे की रॉड से पीटा गया था। हमलावरों ने महिला गार्डों को भी नहीं बख्शा। गार्डों की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने चेकिंग के लिए डिलीवरी बॉय को रोकने की गलती की थी।
सुपरवाइजर ने मामला कराया दर्ज
लोनी के निवासी और सुरक्षा कंपनी के सुपरवाइजर सुंदर सिंह ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इनमें दो डिलीवरी बॉय और उनके तीन साथी शामिल हैं, जिन्हें गार्डों ने रोके जाने पर बुलाया था। सुंदर सिंह ने बताया कि पासुंडा निवासी डिलीवरी बॉय प्रशांत और लवकुश सोसायटी के “डी” टावर में सामान देने आए थे। लौटते समय तेज रफ्तार बाइक चलाते समय सुरक्षा कारणों से गार्डों ने उन्हें चेकिंग के लिए रोक लिया। फिर क्या था कि दोनों अपना आपा खो बैठे। उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और मौके से अपने दोस्तों को बुला लिया।
Dimple Yadav के जन्मदिन पर मिला सबसे अलग गिफ्ट, एक शख्स ने खून से…
एक महिला गार्ड बुरी तरह घायल
सुंदर सिंह ने बताया कि डिलीवरी बॉय ने फोन करके अपने दोस्तों अंकित, चाहत और अमित को सोसायटी के गेट पर बुला लिया। उनके हाथों में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड थी। पांचों ने मिलकर सोसायटी की सुरक्षा में तैनात गार्डों पर बेरहमी से हमला कर दिया। उनके सिर फोड़ दिए। हमले में एक महिला गार्ड भी बुरी तरह घायल हुई है। मामले में एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महाकुंभ का आसमानी नजारा देखने के लिए ले हेलीकॉप्टर का सहारा, सिर्फ 1296 रुपये…