- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Ghaziabad इंदिरापुरम में अवैध निर्माणों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का अभियान, विरोध...

इंदिरापुरम में अवैध निर्माणों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का अभियान, विरोध के बावजूद कार्रवाई जारी  

Ghaziabad News
Ghaziabad News

Ghaziabad News: गाजियाबाद में अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। उपाध्यक्ष के द्वारा अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में आज प्रभारी प्रवर्तन जोन 6 के नेतृत्व में रैली इण्टरनेशनल स्कूल, न्यायखण्ड-1, इन्दिरापुरम में स्कूल के साथ लगी हुई 12.0 मीटर चौड़ी रोड पर अवैध कब्जा किया हुआ था, जिसका ध्वस्तीकरण कराया गया।

50 से अधिक झुग्गियों पर था कब्जा

- विज्ञापन -

इसके साथ ही न्यायखण्ड-1 में इन्दिरापुरम पब्लिक स्कूल के बराबर में प्राधिकरण की भूमि है, जो कि मेडिकल प्रयोजन हेतु आरक्षित है, जिस पर लगभग 50 से अधिक झुग्गियां डालकर अवैध कब्जा कर रखा था। सभी झुग्गियों को खाली कराकर ध्वस्तीकरण कराया गया तथा झुग्गी वासियों को अपना सामान उठाने हेतु कल सुबह 10:00 बजे तक का समय प्रदान किया गया है।

Kerala man shot: जॉर्डन बॉर्डर पर केरल के व्यक्ति की रहस्यमयी मौत: क्या था इजरायल घुसने का प्लान?

ताला तोड़कर गेट को हटवा गया

बता दें कि, भवन संख्या-163, अभयखण्ड-1 में भवन स्वामियों के मध्य ऊपर के फ्लोर को ताला लगाकर बन्द करने के कारण विवाद चल रहा था, जिसमें ताला तोड़कर गेट को हटवा दिया गया है। इसके उपरान्त भवन संख्या-363, 364, न्यायखण्ड-2 में किये गये अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण कराया गया। जिसके सम्बन्ध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसपर प्राधिकरण पुलिस बल एवं प्रवर्तन जोन 6 के समस्त स्टाफ की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न की गई। आज की कार्यवाही के दौरान कई बार स्थिति काबू से बाहर हुई तथा पब्लिक द्वारा भारी विरोध किया गया, परन्तु पुलिस बल एवं अधिकारियों की सूझ-बूझ से कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी। अवैध निर्माण / अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Akash Anand News: बसपा में बगावत या नया दलित उद्धारक? आकाश है दलितों का नया मसीहा…

- विज्ञापन -
Exit mobile version