Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर में मंदिर की जमीन पर कब्जे का मामला गरमा गया है। आरोप है कि डीके मोदी ग्रुप के लोगों ने रात में दीवार तोड़कर जमीन पर कब्जा करने और रास्ता बनाने का प्रयास किया। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया।
पुलिस ने की जांच
सूचना मिलते ही मोदीनगर की SDM पूजा गुप्ता और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। SDM ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने कहा कि विवादित स्थल पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पड़े: Kanpur News: गैंगरेप और हत्या के छह साल बाद मिला न्याय, 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज..एसे करती थी मदहोश
देवेंद्र कुमार, मैनेजर M.K. Modi Group का बयान
देवेंद्र कुमार जोकि मैनेजर हैं एमके मोदी ग्रुप के। उनका कहना है की “यह विवाद मंदिर परिसर के पास की जमीन को लेकर है। एमके मोदी और डीके मोदी ग्रुप की जमीनों के बीच दीवार तोड़ी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन के निर्देशों के अनुसार काम किया जाएगा।”
SDM का कहना
SDM पूजा गुप्ता ने स्पष्ट किया कि मामले की गहराई से जांच के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जाएगा। प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है। स्थानीय पुलिस मौके पर तैनात है।
इसे भी पड़े: Greater Noida News: सोसाइटी में मची अफरा-तफरी, पार्किग में भड़की आग ने मचाई तबाही…सामने आया ये VIDEO!