Ghaziabad News: BSP से निष्कासित रवि गौतम ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) में शामिल हो गए थे। उसके बाद रवि गौतम ने गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र ले लिया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से रवि कुमार गौतम गाजियाबाद विधानसभा 56 के उम्मीदवार हो सकते हैं। उन्होंने गाजियाबाद कलेक्ट्रेट से नामांकन पत्र ले लिया है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष मेहताब चौहान ने रवि गौतम को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें गाजियाबाद सदर सीट से मैदान में उतारा जा सकता है। यह फैसला रवि गौतम के राजनीतिक भविष्य के लिए अहम हो सकता है।
BSP से निष्कासन के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने की थी तैयारी
गाजियाबाद सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी ने रवि गौतम को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन बाद में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उनका टिकट वापस लेकर उन्हें पार्टी से निकाल दिया। रवि गौतम अब एआईएमआईएम के टिकट पर इस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे।
मुजफ्फरनगर में रिटर्निंग ऑफिसर को पद से हटाने की उठी मांग, सपा ने लगाया ये बड़ा आरोप
13 नवंबर को होगा यूपी में उपचुनाव
गाजियाबाद सदर सीट भाजपा विधायक अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद खाली हुई है, जिसके लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। अभी तक भाजपा और सपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि सपा यह सीट कांग्रेस के लिए छोड़ सकती है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कांग्रेस उपचुनाव लड़ेगी या नहीं। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के मना करने पर सपा यहां से अपना प्रत्याशी उतार सकती है। इस बीच, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (ASP) ने सत्यपाल चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उपचुनाव के लिए सभी दलों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है। इसके साथ ही विधानसभा उपचुनाव के लिए रवि कुमार पांचाल पुत्र रोशन लाल, सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी और विजय कुमार अग्रवाल पुत्र बृज किशोर अग्रवाल निर्दलीय ने नामांकन दाखिल किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास, ग्रामीणों में खुशी की लहर