Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक और बड़ी खबर सामने आई है। लोनी में दिल्ली सहारनपुर रोड पर शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में अपने आप आग लग गई। कार में आग लगने के बाद दमकल विभाग की टीम को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
चलती कार में अचानक लग गई आग
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के चार्ली 3 कंट्रोल रूम ने लोनी फायर स्टेशन को सूचना दी कि दिल्ली सहारनपुर रोड लोनी पर शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में आग लग गई है। फेस्टिवल सीजन ड्यूटी पर लोनी तिराहा पर तैनात दमकल की गाड़ी दमकल कर्मियों को लेकर मौके के लिए रवाना हो गई।
दीपावली पर यूपी-112 की आपात सेवाओं पर रिकॉर्ड फोन कॉल्स, 51 हजार से ज्यादा मामलों में मदद
कार में सवार सभी सुरक्षित
दमकल विभाग ने बताया कि, मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि 2018 मॉडल की क्विड कार में आग लगी हुई थी। मौके पर कार भीषण रूप से जल रही थी। दमकल कर्मियों ने तुरंत पाइप फैलाकर और मोटर फायर इंजन से पम्पिंग करके आग पर काबू पाया। कार के मालिक तनिष्क जैन नोएडा से अपने घर बलराम नगर लोनी जा रहे थे। कार में मौजूद अन्य लोगों की भी स्थानीय लोगों ने समय रहते कार को बाहर निकालने में मदद की।
जानिए सूर्य और चंद्र अन्य ग्रहो के साथ युति करके कौन कौनसे रोग देते है